200 सीसीटीवी कैमरों की जाँच के बाद हुआ खुलासा
जबलपुर (जयलोक)। माढ़ोताल थाना अंतर्गत रिटायर्ड बीएसएनएल कर्मी संतोष चौबे की हत्या के मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुँचा दिया है। देर रात तक माढ़ोताल पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी रही, कई जगह छापा मारा तब आरोपी पुलिस गिरफ्तार में आए। खास बात यह है कि इस वारदात को एक चोर गिरोह के सदस्यों ने मिलकर अंजाम दिया है। जो चोरी के इरादे से ही बुजुर्ग के घर में घुसे थे यहां किराए का कमरा लेने की बात पर इनका बुजुर्ग से विवाद हुआ और इस दौरान सभी ने मिलकर बुजुर्ग की हत्या कर दी।
माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि वारदात का मुख्य आरोपी शिवा कोल है। जिसने चाकू मारकर बुजुर्ग की हत्या की थी। वहीं इसमें एक अन्य आरोपी सतीष कोरी चोरी के आरोप में जेल भी जा चुका है। आरोपी के साथ उसके अन्य साथी शिवा कोल, राजेंद्र कोल, सोहेल, और एक नाबालिग लडक़े को भी हिरासत में लिया गया है। श्री ताम्रकार ने बताया कि वारदात की रात को सभी बुुर्जुग संतोष के पास किराए का कमरा लेने गए थे। यहां वे बुजुर्ग के पास रखे गहनें और सामान की चोरी करने की योजना बनाकर पहुँचे थे। लेकिन बुजुर्ग से कमरा किराए पर लेने की बात को लेकर हुए विवाद में संतोष की चाकू मारकर हत्या कर दी।
दो सौ कैमरों की हुई जाँच
पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाली दुबे और नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में करीब 200 सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। जिसमें पुराना शातिर चोर सतीश कोरी कैमरे में कैद हुआ। सतीश को पकडक़र जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आया गया। पुलिस ने इसके बाद अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। हत्या के मामले को सुलझाने में थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार, निलेश कोरेते, कल्पत मास्कोले, और आरक्षक सचिन, महेंद्र, नितेश व दिलीप की सराहनीय भूमिका रही।
किराए का कमरा लेकर करने वाले थे चोरी
श्री ताम्रकार ने बताया कि बुजुर्ग संतोष चौबे के पास गहनें रूपये थे यह बात आरोपियों को पता थी। आरोपियों ने किराए पर कमरा लेकर बुजुर्ग के गहनें और नगदी को चोरी करने की योजना बनाईं थी। लेकिन शिवा के गुस्से ने चोरी को हत्या में बदल दिया।
इनका कहना है
बुजुर्ग संतोष चौबे की हत्या के मामले में पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। हत्यारों में एक नाबालिग भी है। आरोपी कमरा लेकर चोरी करने के इरादे से पहुँचे थे लेकिन बुजुर्ग से विवाद होने पर उसकी हत्या कर दी गई।
विपिन ताम्रकार,
माढ़ोताल थाना प्रभारी