गौर फ्लाईओवर के पास हादसा, 5 लोग घायल
जबलपुर (जयलोक)। शादी समारोह से लौट रहे परिवार की कार आज हादसे का शिकार हो गई। हादसे में कार सडक़ पर कई बार गुलाटी खाते हुए क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार में सवार पाँच लोगों को चोटें पहुँची हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में तीन बच्चे भी शामिल हैं।
मामला गौर नाका के पास का है, यहां गौर एकता मार्केट से तिलवारा की ओर जा रही कार अचानक अनियंत्रित होकर बीच सडक़ पर पलट गई। गौर नाका फ्लाईओवर के पहले हुए इस हादसे में जबलपुर का एक परिवार घायल हुआ। पुलिस का कहना है कि परिवार में पति पत्नी सहित तीन बच्चे शामिल हैं जो कार से शादी समारोह में शामिल होने रायपुर गए हुए थे। आज वापस शहर लौट रहे थे। तभी कार चालक को नींद का झोंका आया और कार अनियंत्रित होकर पलट गई। घायलों के संबंध में उनके परिवार को सूचना दे दी गई है। इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है।
पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर छापे, ईडी ने की कार्रवाई
