Download Our App

Home » हादसा » शाहपुरा भिटौनी पेट्रोल के रेल टैंकरों में भड़की आग , अफ़रातफ़री मची : लोगों ने खाली किया घर

शाहपुरा भिटौनी पेट्रोल के रेल टैंकरों में भड़की आग , अफ़रातफ़री मची : लोगों ने खाली किया घर

जबलपुर जय लोक। जिले में स्थित पेट्रोलियम कंपनी के बड़े पेट्रोलियम डिपो शहपुरा बिटोनी में शहपुरा बिटोनी पेट्रोलियम डिपो बीपीसीएल में खाली होने के लिए पेट्रोल और डीजल लेकर आए रेक में रेलवे ट्रैक पर ही अचानक आग लग गई। आग की चपेट में रेलवे ट्रैक पर खड़े गाड़ी में दो रैक आग की चपेट में आ गए। ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल डीजल के रेलवे ट्रेन के टैंकरों में लगी आग के कारण पूरे जिले में अलर्ट की स्थिति घोषित हो गई। सूचना मिलते ही नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव ने भी नगर निगम से तत्काल फायर ब्रिगेड और अग्निशमन दल को रवाना किया। इसके अलावा आसपास के क्षेत्र से और अन्य सरकारी केंद्रों में स्थित अग्निशमन वाहन को भी मौके पर पहुंचाया गया है। इतना लेकर जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था।

लोगों ने खाली कर दिए घर , मैदानी इलाकों में चले गएभयानक रूप से लगी आग की सूचना मिलते ही पेट्रोलियम डिपो के आसपास रहने वाले लोग दहशत में आ गए और तत्काल उन्होंने अपने घर खाली कर दिए और अपने परिवार के साथ मैदानी इलाकों के ओर चले गए। आग का स्वरूप बहुत भयावाह था और इसको दूर से ही देखा जा सकता था। टैंकरों में लगी आग के कारण इस बात का अनुमान भी लगाया जा रहा था कि इनमें भीषण विस्फोट हो सकता है जिसके कारण कई किलोमीटर का इलाका प्रभावित होगा इस प्रकार की खबरें फैलते ही लोग दहशत में आ गए और तत्काल अपने घरों को छोड़कर परिवार के सहित मैदानी इलाकों में दूर से दूर चले गए। मौके पर आग पर काबू पाने के लिए कई सरकारी संस्थाओं के अग्निशमन दल के वाहन लगे हुए हैं।

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » हादसा » शाहपुरा भिटौनी पेट्रोल के रेल टैंकरों में भड़की आग , अफ़रातफ़री मची : लोगों ने खाली किया घर