Download Our App

Home » शिक्षा » श्री टेक्नो चैतन्य स्कूल में अभिभावकों का प्रदर्शन फीस न देने पर बच्चों को परीक्षा देने से रोका

श्री टेक्नो चैतन्य स्कूल में अभिभावकों का प्रदर्शन फीस न देने पर बच्चों को परीक्षा देने से रोका

जबलपुर (जयलोक)। धनवंतरी नगर स्थित श्री टैक्नो चैतन्य स्कूल ने आज अभिभावकों की परेशानी बढ़ा दी। जिसको लेकर अभिभावकों और पेरेंटस एसोसिएशन के सदस्यों ने मिलकर स्कूल में जमकर प्रदर्शन किया। हालांकि अपली गलती मानते हुए स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों की बातों पर ध्यान दिया और जारी की गई नई फीस को लेकर कहा कि कलेक्टर गाइड लाइन के अनुसार ही अभिभावकों से फीस ली जाएगी। दरअसल यह मामला उस वक्त भडक़ा जब आधे बच्चों को स्कूल प्रबंधन की ओर से परीक्षा देने से रोका गया। इस मामले में अभिभावक एसोसिएशन के सचिन गुप्ता ने बताया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा आज बच्चों को फीस जमा ना किए जाने पर परीक्षा देने से रोका जा रहा था।
जिसकी जानकारी मिलते ही अभिभावक एसोसिएशन के सदस्य स्कूल पहुँचे। यहां पहुँचने पर पता चला कि मामला सिर्फ फीस जमा करने तक ही सीमित नहीं था बल्कि स्कूल प्रबंधन की ओर से फीस भी बढ़ा दी गई थी। हालंाकि स्कूल प्रबंधन का कहना था कि फीस उनकी ओर से नहीं बढ़ाई गई है कि किसी ने गलत मैसेज वायरल किया है। स्कूल प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि अब जन्माष्टमी के बाद ही परीक्षा होगी और फीस बढ़ाए जाने के मामले में कलेक्टर गाइड लाइन का पालन करने की बता कही।
Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » शिक्षा » श्री टेक्नो चैतन्य स्कूल में अभिभावकों का प्रदर्शन फीस न देने पर बच्चों को परीक्षा देने से रोका