वरिष्ठ पार्षद संतोष दुबे, नेता प्रतिपक्ष सहित पार्षदों ने हवन में श्री हनुमान का स्मरण कर दी आहुति
जबलपुर (जय लोक)। कल हनुमान जयंती के पावन पर्व पर पूरे नगर के हनुमान मंदिरों में एक से बढक़र एक धार्मिक अनुष्ठान और आयोजनों का सिलसिला देखने को मिला। इसी क्रम में आगा चौक में स्थित श्री राम हनुमान मंदिर में मंदिर के संरक्षक संतोष दुबे पांडा एवं किशन पटेल के संयोजन में मंदिर के पुजारी राम प्रताप दुबे एवं पुरुषोत्तम तिवारी के मार्गदर्शन में पवन पुत्र श्री हनुमान के जन्मोत्सव के उपलक्ष में कल शाम को विधिवाद हवन पूजन आरती का कार्यक्रम आयोजित हुआ। आज सुबह से पूजन के पश्चात कन्या भोज और फिर वृहद स्तर पर भंडारे का आयोजन किया गया। पूजन कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा उपाध्याय अयोध्या तिवारी, हर्षित यादव कांग्रेस नेता अनुराग गढ़वाल, पूर्व पार्षद अभिषेक यादव, रविंद्र गौतम सहित अनेक सामाजिक गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।
