जबलपुर (जयलोक)
विगत दिवस जबलपुर में सैंकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों ने संघ महाकोशल क्रीड़ा भारती और ब्रिटिश फोर्ट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में साइकलोथान 2024 का आयोजन किया था। इस आयोजन में बच्चों ने अभूतपूर्व उत्साह प्रदर्शित किया था। इस साइकलोथान 2024 में लगभग 900 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इस आयोजन में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों से लेकर बड़ों की सहभागिता के कारण इस आयोजन की काफी तरीफ हुई थी। संघ के महाकोशल कीड़ा भारती एवं ब्रिटिश फोर्ड फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
इस आयोजन में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को सर्टिफिक़ेट एवं अवार्ड से एक निजी होटल में नवाजा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जबलपुर के सांसद आशीष दुबे के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष दुबे ने कहा कि खेल के लिए विद्यार्थियों का प्रदर्शन तारीफ़ के क़ाबिल है। इस कार्यक्रम में इंटरनेशनल प्रेरक अनुराग सोनी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष हिट जबलपुर फिट जबलपुर के लिए ऐसे कार्यक्रम करते रहेंगे जिससे युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आये। राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा में आयोजित पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता गोल्ड एवं सिलवर मेडल लाए खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 300 विद्यार्थियों ने सर्टिफिकेट एवं अवार्ड पाए। क्षेत्र संयोजक अनंत डीके, विभाग संयोजक प्रकाश विस्फटे, समाजसेवी नीलेश रावल, महानगर अध्यक्ष मनोज सिंह भीष्म सिंह नियामक आयोग के अध्यक्ष उमाशंकर पटेल विवेक रंजन शुक्ला सुभाष माँझी एवं अन्य कीड़ा भारती के कार्यकर्ता उपस्थित थे।