Download Our App

Home » अपराध » सडक़ दुर्घटना में मृतक पुलिसकर्मी के परिवार को मिला एक करोड़ का चैक, पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में एसबीआई बैंक अधिकारियों ने सौंपा चेक

सडक़ दुर्घटना में मृतक पुलिसकर्मी के परिवार को मिला एक करोड़ का चैक, पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में एसबीआई बैंक अधिकारियों ने सौंपा चेक

जबलपुर (जयलोक)
सडक़ दुर्घटना में मृतक पुलिसकर्मी के परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए एसबीआई बैंक द्वारा एक सराहनी कदम उठाया गया। बैंक द्वारा पुलिस कर्मी के परिवार को एक करोड़ का चेक दिया गया। जिसे देखकर मृतक पुलिस करने की परिवार की आंखें भर आई। अपनी नौकरी के दौरान लोगों की सुरक्षा और अपने कर्तव्य के प्रति वफादार रहने वाले आरक्षक योगेंद्र परस्ते की मृत्यु के बाद परिवार आर्थिक रूप से टूट गया था। लेकिन अब एसबीआई बैंक और पुलिस के इस कदम से उन्हें काफी सहायता मिलेगी।
सडक़ दुर्घटना में दिवंगत हुये जबलपुर में पदस्थ आरक्षक योगेंद्र परस्ते के परिजनों को एसबीआई बैंक की ओर से पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के समक्ष एसबीआई बैंक द्वारा पुलिस सेलरी पैकेज अकाउण्ट के अंतर्गत दिवंगत आरक्षक की पत्नी को 1 करोड़ रुपए का चेक सुपुर्द किया गया।

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने कहा कि पुलिस विभाग अपने प्रत्येक कर्मचारी एवं उनके परिवार के साथ सदैव खड़ा है। यह आर्थिक सहयोग दिवंगत आरक्षक योगेंद्र परस्ते के परिवार के लिए सहारा बनेगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जोन 1  आयुष गुप्ता (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 4 सुश्री अंजना तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक माढोताल/डीएसपी मुख्यलाय बी.एस. गोठरिया, रक्षित निरीक्षक जयप्रकाश आर्य, एसबीआई बैंक के रीजनल मैनेजर अर्जुन सिंह विष्ट, कमला नेहरू ब्रांच के चीफ मैनेजर श्रीमति  वंदना पटैल, चीफ मैनेजर यतीन्द्र कुमार गोतम, रिलेशनशिप मैनेजर वेल्थ हब असीम जैन एवं दिवंगत आरक्षक योगेन्द्र के परिवार जन उपस्थित रहे।

 

संघ को कुचलने के प्रयास हुए, साजिशें हुईं … शताब्दी समारोह में मोदी ने गिनाईं आरएसएस की उपलब्धियाँ

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » सडक़ दुर्घटना में मृतक पुलिसकर्मी के परिवार को मिला एक करोड़ का चैक, पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में एसबीआई बैंक अधिकारियों ने सौंपा चेक