
जबलपुर (जयलोक)। सत्य प्रकाश पब्लिक स्कूल ने अपना 23 वां वार्षिकोत्सव पूर्ण हर्षोल्लास और भव्यता से मनाया। स्टेप बाय स्टेप(कदम दर कदम) की थीम पर जीवंत विद्यालयीन यात्रा को दर्शाता हुआ, महाकौशल क्षेत्र का अग्रणी शिक्षा संस्थान सत्य प्रकाश पब्लिक स्कूल ने एक मेगा शो के रूप में अपना वार्षिकोत्सव प्रस्तुत किया। कार्यक्रम लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. संजय सेठी कमांडेंट, मुख्य अतिथि राम प्रकाश अहिरवार आयुक्त नगर निगम के मुख्य आतिथ्य में, अनिल ग्रोवर विद्यालय अध्यक्ष, सुश्री तरंग ग्रोवर शाला निदेशक, दविंदर कौर सेठी प्राचार्या, स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर वन्दना वोहरा, विशिष्ट अतिथियों, गणमान्य नागरिकों व अविभावकों की उपस्थिति में आयोजित हुआ।

मुंबई से आई टीम ने बच्चों को दिया प्रशिक्षण
कार्यक्रम, जेज का सफल निर्देशन आउट ऑफ द बॉक्स प्रोडक्शन हाउस मुंबई (अभिषेक पटनायक, तनुज बारोट, साक्षी त्रिवेदी व अहान आबिद अली) द्वारा विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसे विद्यार्थियों ने सत्यरंग ऑडिटोरियम में एक मेगा म्यूजक़िल थियेटर के रूप में पूर्ण आत्मविश्वास व आनंद के उत्सव के रूप में प्रस्तुत किया।विशिष्ट अतिथियों के आगमन पर सर्वप्रथम राष्ट्रगान प्रस्तुत की गई। विद्यालय के हेड बॉय श्रेय वैंजानी ने स्वागत उद्बोधन व मुख्य अतिथि परिचय प्रस्तुत किया। इसके बाद कार्यक्रम में तत्पश्चात वार्षिक रिपोर्ट को एवं स्कूल डायरेक्टर तरंग ग्रोवर ने विद्यालय की उपलब्धियों के साथ भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। इकोज़ ऑफ फ्यूजऩ में विद्यार्थियों ने वाद्ययंत्रों द्वारा सुरमयी कार्यक्रम प्रस्तुत किया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत लिटिल स्टेप्स बिग ड्रीम्स एक म्यूजक़िल सफर में प्री- प्राइमरी के नन्हे -मुन्ने बच्चों ने और कक्षा पहली व दूसरी के बच्चों ने हिट फिल्मी गानों पर झूमकर डांस किया।

फिर शुरू हुआ स्टेप बाय स्टेप
म्यूजक़िल थियेटर जिसमें विद्यार्थी जीवन के महत्वपूर्ण पड़ाव मित्रता, टीमवर्क व प्रतियोगिता के लम्हों को बड़ी सुंदरता से बच्चों ने अपने उत्कृष्ट अभिनय व नृत्य के माध्यम से जीवंत कर दिखाया।इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन, आयोजन, निर्देशन में विद्यालय की आउट रीच प्रोग्राम कॉर्डिनेटर हर्षा तिवारी, मनीष शर्मा का विशिष्ट योगदान रहा। धन्यवाद हर्षा तिवारी ने ज्ञापित किया।

धर्म परिवर्तन करने वाले आखिर क्या प्राप्त करना चाहते हैं-शंकराचार्य सदानंदजी
Author: Jai Lok







