डीईओ ने किया ब्योहार बाग कन्या शाला का निरीक्षण
जबलपुर,( जयलोक) । जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने शनिवार को सभी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी और वीआरसी को निरीक्षण करने के निर्देश दिये थे. इसी सिलसिले में सभी ने अपने अपने क्षेत्र में निरीक्षण किये. इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी ने व्योहार बाग कन्याशाला का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई कि भवन निर्माण के कारण विद्यालय दो पाली में संचालित हो रहा है ।
डीईओ ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पूरे स्कूल का अवलोकन कर नई व्यवस्था बनाई कि सोमवार से सुबह की पाली में छोटे बच्चों की जगह बड़े बच्चे आयेगे तथा शेष कक्षा पहली से कक्षा दसवीं तक के बच्चों का स्कूल प्रात: 10 बजे से 5 बजे तक लगेगा। इसके साथ ही डीईओ ने प्राचार्य को निर्देशित किया कि सुबह की पाली के शिक्षक शिक्षिका दोपहर 2 बजे तक तथा शेष अन्य सभी शिक्षक शिक्षिका प्रात: 10 से 5 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहकर अध्यापन कराएंगे। डीईओ ने विद्यालय में बच्चों की कम उपस्थित पर भी नाराजगी व्यक्त की,आपने कहा कि नवंबर माह चल रहा अगर बच्चे अभी भी कम उपस्थित होंगे तो परीक्षा परिणाम कैसे उत्कृष्ट होगा।
जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी के निर्देश पर सभी विकासखंडों में बीईओ के द्वारा विद्यालयों में निरीक्षण किया गया। जबलपुर में सहायक संचालक श्रीमति सरिता तंतुवाय,पनागर में श्रीमति तृप्ति सेंगर,पाटन में गौतम बर्बे, शहपुरा में बाबूलाल कुर्वेती,मझौली में सहायक संचालक अतुल चौधरी,सिहोरा में सहायक संचालक अरविंद धुर्वे एवं कुंडम में सहायक संचालक सुपूनम बरकडे के द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी बीआरसी ने भी विद्यालयों का निरीक्षण किया।
——————–