@जबलपुर (जयलोक)
पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के दिशा निर्देशानुसार अभिमन्यु अभियान के तहत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल नर्रई नाला में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमति आकांक्षा उपाध्याय ,चौकी प्रभारी बरगी नगर उनि सरिता पटैल,समाज सेविका रीना तेकाम एवं बरगी नगर चौकी के स्टाफ के द्वारा विद्यालय के छात्र छात्रों को साइबर क्राइम महिला सुरक्षा संबंधी नए कानून के संबंध में एवं महिला सुरक्षा के उपाय, करियर की विभिन्न संभावनाएं, आत्मरक्षा आदि विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गई इसी के साथ साथ उप पुलिस अधीक्षक उपाध्याय मेडम द्वारा बालकों को नशे के चक्रव्यूह को तोडने, समाज को बेहतर बनाने की बात कही गई एवं बालक एवं बालिकाओं को शिक्षा, स्वास्थ, खेलकूद,नौकरी,व्यवसाय एवं सम्मान के समान अवसर होने के बारे मे बताकर समाज सुधार मे अहम भूमिका होना बताया। सरल और सहज शब्दों मे छात्र-छात्राओं को महिला संबंधी अपराध के संबंध मे जानकारी देकर भक्षक नही रक्षक बनने का पाठ पढाया एवं छात्राये अपनी शिकायत कहीं भी, किसी भी थाने में ,किसी भी समय कर सकती है उनकी शिकायत पूर्णत: गोपनीय रखी जायेगी यह छात्राओं को समझाया गया । इस एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला के दौरान उनि सरिता पटेल चौकी प्रभारी बरगी नगर ने अपने उद्बोधन मे कहा कि सबसे पहले छात्रायें भयमुक्त रहे अपराध के प्रति अपनी चुप्पी तोडें संस्कारों से बंधे रहकर विचारों से स्वतंत्र रहें पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।
इसी के साथ छात्र-छात्राओं को शिक्षा का महत्व बताकर समाज को बेहतर बनाने के लिए लडका लडकी एक समान सारे काम सबके काम की सीख दी। समाजसेविका रीना तेकाम द्वारा इसमें बालिकाओं को उनकी सुरक्षा हेतु सेल्फ डिफेंस के उपाय बताकर रानी दुर्गावती की तरह सशक्त बनने की प्रेरणा दी गई। पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और हेल्पलाइन नंबर 1. पुलिस हेल्प लाईन डायल 100 , चाईल्ड हेल्प लाईन -1098 , महिला हेल्प लाईन 1090 सायबर हेल्प लाईन -1030 ,जबलपुर पुलिस कंट्रोल रुम 2676102 एवं ईमेल आईं.डी. आदि की जानकारी इस कार्यक्रम में छात्र एवं छात्राओं को दी गई एवं पुलिस मुख्यालय से प्राप्त सभी निर्देश छात्राओं की सुरक्षा के संबंध में बताये गये । इस कार्यक्रम में पुलिस के कार्यों के विषयों में अनेकों प्रश्न छात्राओं द्वारा पूछे गए जिसका उत्तर बहुत सरल सहज शब्दों में पुलिस टीम द्वारा दिया गया इस कार्यक्रम में शास.उच्च.माध्य.स्कूल नर्रई नाला रानी दुर्गावाती के प्रचार्य एवं समन्वय अधिकारी,समस्त शिक्षकगण व लगभग 250 छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।
