Download Our App

Home » दुनिया » सिरप लिखने वाले गिरफ्तार डॉक्टर ने कहा- दवा असली या नकली ये देखना सरकार का काम

सिरप लिखने वाले गिरफ्तार डॉक्टर ने कहा- दवा असली या नकली ये देखना सरकार का काम

भोपाल। छिंदवाड़ा में खांसी के सिरप से कई बच्चों की जान चली गई। इस मामले में पुलिस ने देर रात डॉ प्रवीण सोनी को गिरफ्तार कर लिया। डॉक्टर पर आरोप है कि इन्होंने जो दवा लिखी है उसी से अधिकांश बच्चों की जान गई है। यहां सवाल ये भी उठ रहा है कि डॉक्टर दवाएं लिखता है तो उसे पता नहीं होता है कि ये असली है या नकली। नकली दवाओं का नकेल कसना सरकार का काम है। यही बात डॉ सोनी ने गिरफ्तारी के दौरान गुस्से में कही, उन्होंने कहा कि डॉक्टर का काम दवा लिखना है। दवा असली है या नकली, यह देखना सरकार का काम है। उनका यह बयान विवाद को और हवा दे रहा है। इस घटना ने स्वास्थ्य सेवाओं और दवा वितरण प्रणाली में खामियों को उजागर किया है। स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है, और जनता में दवाइयों की गुणवत्ता को लेकर चिंता बढ़ रही है। जांच के नतीजे और दोषियों पर कार्रवाई का इंतजार किया जा रहा है।

 

दशहरे पर मंत्री, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने किया शस्त्र पूजन, क्षत्रिय महासभा और पुलिस लाईन में हुआ शस्त्र पूजन

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » सिरप लिखने वाले गिरफ्तार डॉक्टर ने कहा- दवा असली या नकली ये देखना सरकार का काम