बालाघाट (जय लोक)। छिंदवाड़ा में ईओडब्ल्यू की छापेमारी के बाद वर्तमान में पदस्थ प्रभारी नगर पालिका अधिकारी दिशा डेहरिया का वारासिवनी कार्यालय एवं निज निवास सील कर दिया गया है। ऐसा बताया जा रहा है की एक टीम इस पर निगरानी रखे हुई है। प्रभारी नगर पालिका अधिकारी वारासिवनी दिशा डेहरिया को ईओडब्ल्यू की पाँच सदस्य टीम लेकर वारासिवनी पहुंची।
वहीं दूसरी ओर सिवनी नगर पालिका सीएमओ और बालाघाट नगरपालिका प्रभारी दिशा डेहरिया के छिंदवाडा नागपुर रोड स्थित घर में भी ईओडब्लयू का छापा पड़ा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी के विरूद्ध आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर कार्यवाही ईओडब्ल्यू ने की है। इस कार्यवाही के लिए जबलपुर से आई ईओडब्लयू की टीम ने छापा मारने की कार्यवाही की। 6 गाडिय़ों में आये अधिकारी जांच की कार्यवाही करने के लिए पहँुचे हैं। दिशा डेहरिया छिंदवाडा के चांदमेटा और हर्रई में सीएमओ रही चुकीं है।
जय श्री गायत्री फूड प्रोक्ट्स कंपनी के 9 ठिकानों पर ईडी की रेड