Download Our App

Home » दुनिया » सीएम ने ओंकारेश्वर परियोजना की बढ़ी लागत को दी मंजूरी

सीएम ने ओंकारेश्वर परियोजना की बढ़ी लागत को दी मंजूरी

भोपाल (जयलोक)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रालय में हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक के बाद सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य कश्यप ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी। कैबिनेट ने लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। अब बहनों को 1250 रुपये के स्थान पर 1500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। इस प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान कर दी है। मध्य प्रदेश में अभी 1.26 करोड़ लाडली बहने हैं। अभी तक लाडली बहनों को 44 हजार करोड़ रुपये की राशि दी गई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव 12 नवंबर को सिवनी से राशि ट्रांसफर करेंगे। मंत्री ने लाडली बहना योजना में छूटे पात्र नाम जोडऩे के सवाल पर कहा कि समय पर सरकारी निर्णय लेंगे।
ओंकारेश्वर एकात्म धाम परियोजना की बढ़ी लागत को मंजूरी
कैबिनेट ने आदि शंकराचार्य को समर्पित ओंकारेश्वर एकात्म धाम परियोजना की पुनरीक्षित लागत को मंजूरी दी है। पहले इस परियोजना की लागत 2195 करोड़ रुपये थी, जिसे बढ़ाकर अब 2424.369 करोड़ रुपये कर दिया गया है। इसमें 228 करोड़ की लागत बढ़ गई है। साथ ही सभी शासकीय भवनों पर सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। अभी जिला स्तर पर शुरुआत होगी।

 

नवाचार और निवेशक-हितैषी नीतियों से मध्यप्रदेश बन रहा एनर्जी कैपिटल

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » सीएम ने ओंकारेश्वर परियोजना की बढ़ी लागत को दी मंजूरी