
जबलपुर,(जयलोक)। सेवा भारती महाकौशल कार्यालय सेवा सदन में स्वास्थ शिविर का आयोजन दिनांक 29 नवम्बर 2025 को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नि:शुल्क शिविर का भव्य आयोजन किया गया।

जिसका शुभारंभ शहर के वरिष्ठ व अनुभवी डॉ. एस.एस. दाहिया (शिशु रोग विशेषज्ञ) विक्टोरिया हॉस्पिटल एवं डॉ. दीपमाला तोतडे (स्त्री रोग विशेषज्ञ) एल्गिन हॉस्पिटल, सेवा भारती महाकौशल से ब्रजभूषण दुबे , डॉ. अनुराग सोनी ,श्री आत्माराम प्रांत संगठन मंत्री, श्रीमति विनीता शर्मा , यशवेन्द्र ठगेले प्रांत एवं अन्य गण मान्य नागरिकों की उपस्थिती में शुभारंभ हुआ।

शिविर में डॉक्टर्स द्वारा सुपोषण हेतु बालक / बालिकायों व महिलायों का स्वास्थ परीक्षण व खून की जाँच एवं आवयशक दवाइयाँ वितरित की गयी। शिविर में पधारकर अपनी सेवाएँ प्रदान करने वाली समस्त डॉक्टर्स टीम का आभार व्यक्त करती है।

ललिता को मदद की दरकार, माता-पिता की मौत के बाद रिश्तेदारों ने भी छोड़ा साथ
Author: Jai Lok







