लाइक्स और व्यू ने दर्ज कराया अपराधिक मामला
जबलपुर (जयलोक)। सोशल मीडिया पर रातों रात प्रसिद्धि पाने के लिए युवा किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। कुछ दिनों पूर्व जहां एक युवक नग्न अवस्था में कार पर चढक़र वीडियो बनाते हुए पकड़ा गया था, तो वहीं अब वहीं एक और नया मामला सामने आया है। जिसमें सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज के लिए एक छात्र के साथ मारपीट की गई। पहले तो नाबालिगों ने इसका वीडियो ेबनाया फिर इसे वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद जहां मारपीट करने वाले नाबालिगों को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। तो वहीं पीडि़त छात्र के परिजनों ने इसकी शिकायत गोहलपुर थाने में दर्ज कराई है। जिसके बाद अब आरोपी पुलिस के मेहमान बनेंगे।
मामला गोहलपुर थाना क्षेत्र का है। यहां कुछ नाबालिगों ने पहले तो एक नाबालिग को बुरी तरह पीटा फिर उसके मुँह में सिगरेट का धुआँ उड़ाया। शांति नगर में रहने वाला 12वीं का छात्र 24 जनवरी को बाजार से अपने घर जा रहा था। तभी 6 नाबालिग लडक़ों ने उसे रोक लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। चार लडक़ों ने उसे लात घूसों से पीटा और चप्पलों से मार रहे थे। तो वहीं उनका एक साथी इसका वीडियो बना रहा था। नाबालिग ने जब अपनी मदद के लिए शोर मचाया तो आरोपियों ने उसका मुँह दबा दिया। नाबालिग आरोपियों की यह करतूत दस मिनट तक जारी रही। इसके बाद नाबालिग आरोपियों ने उससे कहा कि आज की मुलाकात तुझे जिंदगी भर याद रहेगी और उसे किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले।
24 जनवरी का है वीडियो
पुलिस का कहना है कि जाँच में यह पता चला है कि यह वीडियो 24 जनवरी का है। लेकिन 19 दिनों बाद अब यह वीडियो सामने आया है। इस वीडियो की चर्चा का मामला स्कूली छात्रों के बीच उठा। जिसके बाद यह मामला उजागर हुआ। दोस्तों ने जब उसे वीडियो दिखाया तो वह डर गया और घर जाकर अपने पिता को पूरी बात बताई। जिसके बाद पीडि़त के पिता ने आरोपी नाबालिगों के परिजनों से बात की लेकिन उन्होंने इस बात को मजाक समझा। लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब छात्र स्कूल जाने से भी कतरा रहा है।
पिता ने की थाने में शिकायत
पीडि़त छात्र के पिता ने इसकी शिकायत गोहलपुर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जाँच शुरू कर दी है। पीडि़त छात्र के पिता का कहना है कि ऐसे मामलों में कार्रवाही जरूरी है। वरना सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यू के चक्कर में ऐसे कई मामले सामने आएंगे।
नकली अपहरण का वीडियो भी किया था वायरल
जाँच में यह बात भी सामने आ रही है कि आरोपी नाबालिगों द्वारा कुछ दिनों पूर्व एक और वीडियो वायरल किया गया था। जिसमें अपहरण और मारपीट का वीडियो बनाया गया था। हालांकि यह वीडियो नकली थी। इसे इस तरह फिल्माया गया कि सच में अपहरण जैसा लगे। फिर इसे सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज के लिए वायरल कर दिया गया।
