
जबलपुर (जयलोक)। अपनी शिक्षा यात्रा पर स्कॉटलैंड पहुँचे इंटरनेशनल लेखक एवं प्रेरक डॉ. अनुराग सोनी को वहां के लोगों से यह जानकारी मिली कि स्कॉटलैंड में हिंदुओं का काफी सम्मान होता है उनके हितों की रक्षा के लिए स्कॉटलैंड की संसद ने भी प्रस्ताव पारित किया है जिसमें हिंदुओं के पक्ष में ठोस निर्णय लिए गए हैं। डॉ. अनुराग सोनी ने कहा कि यह बात जानकर भारत के नागरिक होने के प्रति उन्हें बहुत गर्व महसूस हुआ। डॉ. सोनी ने स्कॉटलैंड के अधिकारियों शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से यूनिवर्सिटी ऑफ़ एडिनबर्ग स्कॉटलैंड में मुलाकात की। इसी दौरान उन्हें स्कॉटलैंड के लोगों से चर्चा के दौरान मालूम हुआ कि वहाँ की आम जनता भी हिन्दुओं का बहुत सम्मान करती हैं एवं उन्होंने बताया कि स्कॉटलैंड गवर्नमेंट ने एक ऐतिहासिक फैसला दिया है एवं इस संसद में पास हुए मोशन के हिसाब से हर एक को हिन्दू धर्म का सम्मान करना चाहिए। हिंदुओं के खिलाफ यदि कोई घटना करता है तो वह अपराधिक कृत्य माना जाएगा। एक तरफ ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका जैसे वेस्टर्न देशों में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा और हिंदू मंदिरों की तोड़-फोड़ की खबरें लगातार आती रहती हैं तो वहीं स्कॉटलैंड में ‘हिंदूफोबिया’ के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया है। ये फैसला ऐतिहासिक है।

हवस की हैवानियत में 4 साल की बच्ची को शिकार बनाने वाला गिरफ्तार,गया जेल
Author: Jai Lok







