
जबलपुर (जयलोक)। स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। कल जहां मदन महल स्थित पटेल मोहल्ला में स्मार्ट मीटर लगाए जाने को लेकर लोगों में नाराजगी देखी गई तो वहीं आज साईं बाबा कॉलोनी में भी इसी तरह के नजारे देखने को मिले। जहां बिजली विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं बिजली विभाग के अधिकारी और ठेकेदार कानून का सहारा लेकर गुंडागर्दी पर उतारू होकर जबरन घरों में घुसकर स्मार्ट मीटर लगा रहे हैं। जिससे आए दिन स्मार्ट मीटर को लेकर विरोध के स्वर सुनाई दे रहे हैं।

साईं बाबा कॉलोनी में आज फिर विवाद
कल जहां पटेल मोहल्ला में विवाद हुआ था तो वहीं आज गेट नम्बर चार के पास साईं बाबा कॉलोनी में भी ऐसा ही विवाद देखने को मिला। यहां रहने वाले लोगों ने बताया कि आज सुबह बड़ी संख्या में बिजली विभाग के कर्मचारी उनके घरों में घुसने लगे। लोगों ने जब जबरन घरों में घुसने का कारण जानना चाहा तो उन्हें धमकाते हुए बिजली कनेक्शन काटने की धमकी दी। क्षेत्रीय लोगों ने जब स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध किया तो उनके विद्युत कनेक्शन काटे जाने लगे। जिसको लेकर लोगों का गुस्सा भडक़ गया और उन्होंने इसका विरोध किया।

पुलिस बल तैनात कर लगवाए गए स्मार्ट मीटर
इस मामले में कांगे्रस नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने बताया कि जबरन स्मार्ट मीटर लगवाए जाने की सूचना पर कांगे्रस कार्यकर्ता यहां पहुँचे तो देखा कि पुलिस बल बुलाकर जबरन स्मार्ट मीटर लगवाए जा रहे हैं। वहीं विरोध करने पर लोगों को शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने पर एफआईआर दर्ज करने की धमकी दी जा रही है। श्री शर्मा ने कहा कि इस बात की शिकायत जब संबंधित थाने में की गई थी थाने की पुलिस ने भी उनकी मदद से इंकार कर दिया और उलटा शिकायतकर्ता पर ही शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की एफआईआर दर्ज करने की धमकी दी। श्री शर्मा ने कहा कि विद्युत अधिकारियों की यह मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसको लेकर विरोध किया जाएगा।

जबरन घुसे घरों में
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे लोग जबरन उनके घरों में घुस रहे हैं। किसी के घर ताला लगा है तो छतों पर चढक़र उनके घरों में घुसा जा रहा है। वहीं जिन घरों में बुजुर्ग अकेले हैं उन घरों में भी धमकी देकर जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। जिसको देखकर लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग के अधिकारी और ठेकेदार स्मार्ट मीटर लगाने के लिए गुंडागर्दी पर उतारू हो गए हैं।
टारगेट मिला है करेंगे पूरा
स्मार्ट मीटर का विरोध करने पर कई घरों की बिजली भी काटी गई। मजबूरन क्षेत्रीय लोगों को विद्युत विभाग के अमले के सामने झुकना पड़ा और स्मार्ट मीटर लगवाने पड़े। इस दौरान स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे लोगों का कहना है कि उन्हें इस बात से कोई परवाह नहीं है कि उपभोक्ता क्या चाहता है उन्हें जो टारगेट मिला है उसे पूरा करना है।
पटेल मोहल्ला में तोड़े गए थे मीटर
मदन महल थाना क्षेत्र अंतर्गत गेट नंबर 4, पटेल मोहल्ला में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची विद्युत विभाग की टीम को स्थानीय लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। भीड़ ने न केवल टीम को घेरा और धमकाया, बल्कि एक युवक ने सरकारी अमले से स्मार्ट मीटर छीनकर उन्हें जमीन पर पटक कर तोड़ दिया। जिसकी शिकायत अधिकारियों ने मदन महल थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, गेट नंबर 4 स्थित पटेल मोहल्ला निवासी एसएल पटेल के घर का बिजली मीटर खराब हो गया था। इसकी सुधार प्रक्रिया और स्मार्ट मीटर लगाने के लिए मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की टीम मंगलवार को मौके पर पहुंची थी। यहां विद्युत अमले द्वारा लोगों के घरों में जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जाने लगे। जिसको देखकर वहां मौजूद लोग आक्रोशित हो गए और मीटर लगाने का विरोध करने लगे। इसी बीच अधिकारी कर्मचारियों ने भी लोगों को धमकाते हुए जबरन घरों में घुसकर स्मार्ट मीटर लगाने लगे। ऐसा नहीं करने पर लोगों के विद्युत कनेक्शन काटने की धमकी दी जिससे विवाद बढ़ गया। इस दौरान भीड़ ने 6 स्मार्ट मीटर छीनकर तोड़ दिए। जिसकी शिकायत संबंधित थाने में की गई।
Author: Jai Lok







