Download Our App

Home » अपराध » “हनी ट्रैप” का गिरोह चलाने वाले तीन गिरफ्तार , नरसिंहपुर की युवती ने दुष्कर्म में फँसाने का दबाव बनाकर माँगे थे एक लाख रूपये

“हनी ट्रैप” का गिरोह चलाने वाले तीन गिरफ्तार , नरसिंहपुर की युवती ने दुष्कर्म में फँसाने का दबाव बनाकर माँगे थे एक लाख रूपये

जबलपुर (जयलोक)। कए बार फिर हनीटे्रप में शामिल गिरोह सक्रिय हो गए हैं। जिसमें शहर के एक युवक से इंस्टाग्राम में एक युवती ने दोस्ती की फिर मिलने को बुलाया और उसके साथ मारपीट करते हुए दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देते हुए एक लाख रूपये की माँग की। पीडि़त युवक के परिवार वालों ने एक लाख रूपये देने से इंकार कर दिया और इसकी शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाही करते हुए गिरोह के तीनों सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।  सीएसपी रितेश शिव ने बताया कि 19 वर्षीय युवक लार्डगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके बड़े पापा के लडक़े की रागिनी शर्मा नाम की इंस्टाग्राम आईडी से चैटिंग चल रही थी। दो दिन बाद युवती ने शुक्रवार दोपहर मिलने का संदेश भेजा। युवती मेहता पेट्रोल पंप के पास मिली और पहले 500 रुपए लेकर दोनों भाइयों को ईडब्ल्यूएस क्वार्टर ले गई। वहाँ पहुँचकर उसने चाइनीज भोजन, बीयर और सिगरेट मंगवाई।

कुछ ही मिनट बाद उसने फोन कर अपने साथियों विवेक तिवारी और साहिल बर्मन को बुला लिया। दोनों युवक कमरे में घुसे और भाइयों की पिटाई कर वीडियो बनाने लगे। इसके बाद आरोपियों ने कहा कि एक लाख रुपए दो, वरना बलात्कार का केस दर्ज करवा देंगे।

पीडि़त युवक घबरा गया और परिजनों को बुलाया। परिवार ने पैसे देने से साफ  इंकार करते हुए थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। कार्रवाही करते हुए पुलिस ने  रागिनी शर्मा, विवेक तिवारी और साहिल बर्मन के खिलाफ  प्रकरण दर्ज कर तीनों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि यह गिरोह पहले कितने युवकों को इसी तरह हनी ट्रैप में फंसा चुका है।

 

 

https://jailok.com/%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%a4%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%98%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be/
Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » “हनी ट्रैप” का गिरोह चलाने वाले तीन गिरफ्तार , नरसिंहपुर की युवती ने दुष्कर्म में फँसाने का दबाव बनाकर माँगे थे एक लाख रूपये