Download Our App

Home » दुनिया » हमला किया तो इस्राइल के साथ अमेरिकी सेना बनेगी निशाना, ट्रंप की धमकी पर भडक़ा ईरान

हमला किया तो इस्राइल के साथ अमेरिकी सेना बनेगी निशाना, ट्रंप की धमकी पर भडक़ा ईरान

नई दिल्ली। ईरान की संसद के अध्यक्ष ने आज रविवार को चेतावनी दी कि अगर अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी पर इस्लामिक गणराज्य पर हमला करता है, तो अमेरिकी सेना और इस्राइल निशाना बनेंगे। मोहम्मद बगेर कालिबाफ की टिप्पणियों से संकेत मिलता है कि उन्होंने ईरान पर हमले के बाद संभावित निशानों की सूची में इस्राइल को भी शामिल किया है।
कट्टरपंथी नेता कालिबाफ ने यह धमकी तब दी जब ईरानी संसद में सांसद अमेरिका मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए मंच पर चढ़ गए। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के लिए अपनी योजना के बारे में एक बड़ा संकेत दिया है। अमेरिकी सेना ने रविवार को उन्हें ईरान पर हमले के संभावित विकल्पों के बारे में जानकारी दी।
अमेरिकी हमले की आशंका से हाई अलर्ट पर इस्राइल
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान पर अमेरिका के संभावित हमले की आशंका के मद्देनजर इस्राइल हाई अलर्ट पर है। रिपोर्ट में हफ्ते के आखिरी में इस्राइली सुरक्षा बैठकों में भाग लेने वाले तीन लोगों का हवाला दिया गया है। दावा किया गया है कि इस्राइलल ईरान में अमेरिका की ओर से संभावित कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।
रुबियो और नेतन्याहू के बीच एक दिन पहले क्या हुई बातचीत?
एक सूत्र ने समाचार एजेंसी को बताया कि शनिवार को फोन पर हुई बातचीत के दौरान इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने ईरान में अमेरिकी हस्तक्षेप की संभावना के बारे में बात की। वहीं, डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को अमेरिकी सेना को ग्रीनलैंड पर संभावित आक्रमण के लिए आकस्मिक योजनाएं तैयार करना शुरू करने के निर्देश दिए। हालांकि, ट्रंप के निर्देश पर शीर्ष सैन्य अधिकारियों की ओर से विरोध जताया गया। उन्होंने इसकी वैधता और राजनीतिक व्यवहार्यता दोनों पर सवाल उठा रहे हैं।

 

हमें स्थिति छुपाना नहीं है,हमारी प्राथमिकता है स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना-आयुक्त, पानी की गुणवत्ता जाँचने महापौर ने पूरी टीम को मैदान में उतारा, खुद निगमायुक्त घर घर जाकर ले रहे सैंपल

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » हमला किया तो इस्राइल के साथ अमेरिकी सेना बनेगी निशाना, ट्रंप की धमकी पर भडक़ा ईरान