जबलपुर (जयलोक)
देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस पूरे राष्ट्र के साथ जबलपुर जिले में भी हर्षोल्लास तथा गरिमा के साथ मनाया जा रहा है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्य समारोह जिला मुख्यालय के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया। यहां प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी जगदीश देवड़ा ने प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण किया। मुख्य समारोह से पहले, शासकीय अद्र्धशासकीय संस्थाओं एवं कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजन स्थल के चप्पे-चप्पे की पुलिस ने तलाशी ली और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस ग्राउंड के चारों ओर जाने वाले मार्ग सील कर दिये गये थे।
स्वतंत्रता की 78 वीं वर्षगांठ पर जबलपुर में आयोजित मुख्य समारोह में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने ध्वजारोहण के बाद रस्मी परेड का निरीक्षण किया तथा मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। समारोह में शांति और सुख समृद्धि के प्रतीक गुब्बारे भी आकाश में छोड़े गए।
समारोह में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, यातायात पुलिस, जेल के सिपाहियों और एनसीसी की बालक एवं बालिका तथा स्काउड गाइड की प्लाटूनों द्वारा मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं के चयनित दलों द्वारा सामूहिक व्यायाम एवं आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। समारोह में विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी पुरुस्कृत किया गया। जिला मुख्यालय के साथ-साथ जिले के अन्य नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। शासकीय भूमियों पर वृक्षारोपण किया गया। गांव स्तर पर पौधारोपण को प्रोत्साहित करने अभियान भी चलाया गया।
जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय
जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रगान के बाद प्रात: 9 बजे कुलपति डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा ध्वजारोहण किया। कुलपति के उद््बोधन के उपरांत कृषिनगर प्राथमिक शाला के छात्रगण सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।
कृषि कॉलेज
कृषि महाविद्यालय जबलपुर में प्रात: 8.30 बजे अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण किया किया।
शहर कांग्रेस कमेटी
शहर कांग्रेस कमेटी एवं सेवादल द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में सुबह 9 बजे तिलक भूमि तलैया में ध्वजारोहण हुआ। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के संदेश का वाचन नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा द्वारा किया गया।
रादुविवि कुलपति ने किया ध्वजारोहण
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय प्रांगण में स्वाधीनता दिवस पर प्रात: 8 बजे प्रशासनिक भवन के सामने कुलपति डॉ. राजेश वर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
शक्ति भवन में ध्वजारोहण
मध्यप्रदेश विद्युत परिवार के तत्वावधान में 15 अगस्त को 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव ने शक्तिभवन परिसर में प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी, मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह व मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ अभियंता उपस्थित रहे।
भाजपा संभागीय कार्यालय में ध्वजारोहण
देश के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष प्रभात साहू के द्वारा भाजपा संभागीय कार्यालय रानीताल में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया किया।
हाईकोर्ट में एक्टिंग चीफ जस्टिस ने किया ध्वजारोहण
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा ने हाईकोर्ट में ध्वजारोहण किया। इस दौरान हाईकोर्ट के कई न्यायाधीश सहित वरिष्ठ अधिवक्ता भी मौजूद रहे।
कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण
कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने ध्वजारोहण किया। इस कार्यक्रम में अपर कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
नगर निगम में महापौर ने किया ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर नगर निगम में आयोजित समारोह में महापौर जगतबहादुर सिंह अन्नू द्वारा नगर निगम कार्यालय प्रांगण में प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण किया गया। इस राष्ट्रीय पर्व पर निगमाध्यक्ष रिंकू विज, पार्षद कमलेश अग्रवाल, नगर निगम की आयुक्त श्रीमति प्रीति यादव के साथ निगम के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
उप मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ किया भोजन
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने जबलपुर के मॉडल स्कूल में बच्चों के साथ बैठकर मध्यान भोजन ग्रहण किया। इस खास मौके पर उनके साथ सांसद आशीष दुबे, विधायक अभिलाष पांडे, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, कलेक्टर दीपक सक्सेना और सभी अपर कलेक्टर एवं एसडीएम भी उपस्थित थे। बच्चों के साथ भोजन करते हुए उपमुख्यमंत्री ने उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जबलपुर रेल मंडल में ध्वजारोहण
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 78वाँ स्वतंत्रता दिवस जबलपुर रेल मण्डल में हर्षोंल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया। मंडल का मुख्य कार्यक्रम उमंग समुदायिक भवन के प्रांगण में आयोजित किया गया, जिसमें अपर मंडल रेल प्रबंधक आनंद कुमार नें राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी दी तथा रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा प्रस्तुत आकर्षक परेड को सलामी दी।
जबलपुर विकास प्राधिकरण
जबलपुर विकास प्राधिकरण के कार्यालयों में प्रात: 9 बजे सीईओ दीपक कुमार वैद्य ने ध्वजारोहण किया।