
गोकलपुर की घटना, बंदरों को भगाने के दौरान देर रात हुआ हादसा
जबलपुर (जयलोक)। गोकलपुर में देर रात एक घटना ने सबको हैरान कर दिया। यहां हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया युवक जिंदा जल गया। जिसने भी यह हादसा देखा वह स्तब्ध रह गया। लोगों का कहना है कि डेंटल हॉस्पिटल की छत के उपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन ने एक युवक को अचानक खींच लिया और उसके बाद युवक तार से टकराकर वापस छत की बाउंड्रीवॉल पर जा गिरा। पल भर में उसके शरीर में आग लग गई थी। मौके पर काम कर रहे लोगों ने पानी डालकर उसकी आग बुझाई लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

रांझी पुलिस ने बताया कि गोकलपुर में दांतों का दवाखाना डेंटल हाउस के नाम से है। इस दवाखाने के उपरी मंजिल पर शिव प्रसाद पटेल का कपड़े का कारखाना है। इस कारखाने में देर रात तक काम किया जाता है। रविवार को डेंटल हाउस बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर कारखाने का श्रमिक बिलहरी निवासी संजय कुमार काम करते हुए छत पर चला गया था।
रात 10-30 बजे के छत पर बंदरों की वजह से लाठी लेकर उन्हें भगाने लगा था। उसी दौरान अचानक वह छत के उपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। कारखाने में मौजूद कर्मचारियों ने तेज आवाज और एक कर्मी के छत पर गिरने की आवाज सुनी। जिसे सुनकर वे सीधे छत पर पहुँचे। जहां उन्होंने देखा कि संजय छत की बाउंड्रीवॉल पर लटकर हुआ था। उसके शरीर में आग लगी हुई थी।

वीडिया हुआ वायरल
इस घटना का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि एक युवक किस तरह विद्युत लाइन की चपेट में आने से जिंदा जल गया। यह सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि किसी को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला। मौके पर कर्मचारियों ने ओवरहेड टैंक से पानी निकालकर उसकी आग बुझाई थी।

बंद कराई गई बिजली लाइन
सूचना मिलते ही पहुँची पुलिस ने तुरंत ही बिजली विभाग से संपर्क कर बिजली लाइन को बंद कराया। बिजली सप्लाई बंद होने के बाद संजय को नीचे उतारा गया। हादसे के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने हाईटेंशन लाइन की स्थिति का भी निरीक्षण किया। जिसके बाद बिजली लाइन फिर से शुरू की गई।
बंदर को भगाने छत पर गया था कर्मचारी
लोगों का कहना है कि इलाके में बंदरों से लोग काफी परेशान है। कल रात भी कर्मचारी बंदरों को भगाने छत पर गया था। इसी दौरान यह हादसा हो गया।
Author: Jai Lok







