
जबलपुर (जय लोक)। रानीताल खेल मैदान के पास स्थित यूथ हॉस्टल में देर रात हथियारों से लैस होकर घुसे युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। युवकों ने ना सिर्फ हॉस्टल में तोडफ़ोड़ की बल्कि हास्टल के कर्मचारी को भी बुरी तरह पीटा। देर रात हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे। बताया जा रहा है कि यह पूरा विवाद रानीताल ग्राउंड में हुए एक खेल प्रतियोगिता से जुड़ा है। मामला रात एक बजे का बताया जा रहा है। यहां आधे घंटे तक युवकों ने तोडफ़ोड़ और हंगामा किया। युवकों की हरकतों को देख हॉस्टल में तैनात सुरक्षाकर्मी भी भाग खड़े हुए।

बताया जाता है कि उपद्रवी इतने आक्रोशित थे कि उन्होने न सिर्फ हॉस्टल के खिडक़ी दरवाजों के कांच तोड़े बल्कि मौजूद चौकीदार को भी शारीरिक चोट पहुंचा दी जिसे हॉस्टल प्रभारी द्वारा रात्रि में ही हॉस्टिपल में भर्ती करवाया गया।

बताया जा रहा है कि रानीताल खेल मैदान में रविवार को दोपहर एक पक्ष क्रिकेट मैच खेल रहा था तो वहीं खेल काम्पलेक्स में रहने वाले कुछ खिलाड़ी भी मैदान में मौजूद थे। इसी बीच दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। दिन में तो विवाद किसी तरह शांत हो गया लेकिन बदला लेने की नियत से युवकों ने देर रात हॉस्टल में धावा बोल दिया। यहां करीब 40 युवाओं ने हॉस्टल में घुसकर तोडफ़ोड़ की और कर्मचारी को भी पीटा, इस घटना की शिकायत कलेक्टर से भी गई है।

घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
देर रात हुई यह घटना हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा रहा है कि किस तरह युवक हॉस्टल में घुसे और तोडफ़ोड़ की। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।
Author: Jai Lok







