
जबलपुर (जयलोक)। अधारताल चौराहे के पास आज सुबह एक होटल में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण सिलेंडर का फटना बताया जा रहा है। पलभर में आग ने पूरे होटल को कब्जे में ले लिया। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। लेकिन आग भडक़ते देख लोगों की सांसे थम गई। आसपास की दुकानों में भी आग लगने का खतरा बना हुआ था। सूचना मिलते ही दमकल वाहन पहुँचा और आग बुझाकर लोगों को राहत दी।

बताया जा रहा है कि आज सुबह अधारताल चौराहे के पास बनी एक होटल के किचिन में आग लगी थी। किचिन से निकली आग ने पूरे होटल को कब्जे में ले लिया। वहीं होटल संचालक का कहना है कि मिठाई बनाते समय आग तेल में लग गई थी। जिससे आग फैली और गैस सिलेंडर तक जा पहुँची।

दमकल के पाँच वाहन पहुँचे- आग बढ़ती देख एक के बाद एक दमकल के पाँच वाहन घटना स्थल की ओर रवाना किए गए।

कुछ ही देर में आग पर काबू भी पा लिया गया। लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों का सामान खाक हो चुका था।
आग लगने के बाद आसपास के दुकान संचालक भी अपनी अपनी दुकानें छोड़ बाहर निकल आए। व्यापारियों का कहना है कि दीपावली के कारण बाजारों में इस समय भारी मात्रा में माल भरा हुआ है। यदि आग पर समय रहते नियंत्रण नहीं पाया जाता तो आसपास की अन्य दुकानों में भी आग फैल सकती थी और नुकसान का आंकड़ा कई गुना बढ़ सकता था।
Author: Jai Lok







