Download Our App

Home » जीवन शैली » 1200 बच्चों ने लिया साइक्लोथॉन में भाग, दिया फिट रहने का संदेश ब्रिटिश फोर्ट और क्रीड़ा भारती के आयोजन में शामिल हुए विधायक अशोक रोहाणी

1200 बच्चों ने लिया साइक्लोथॉन में भाग, दिया फिट रहने का संदेश ब्रिटिश फोर्ट और क्रीड़ा भारती के आयोजन में शामिल हुए विधायक अशोक रोहाणी

जबलपुर (जय लोक)। राष्ट्रीय खेल दिवस पर संघ के महाकौशल क्रीड़ा भारती एवं ब्रिटिश फोर्ट फाउंडेशन स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में फिट जबलपुर हिट जबलपुर साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में प्रमुख रूप से विधायक अशोक रोहाणी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। रैली में स्कूल के विद्यार्थी, शिक्षक और विद्यार्थियों के परिजनों ने भी उत्साह से भाग लिया। यह साइकिल रैली सुबह 7:30 बजे शुरू हुई, जो कि राइट टाउन से होते मालवीय चौक, करमचंद चौक और अन्य स्थानों से होते हुए शाला परिसर पहुँची।
साइक्लोथॉन का उद्देश्य शहर के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति चेतना विकसित करना था। लोगों को फिट रहने की प्रेरणा देने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 1200 बच्चे साइकिल पर सवार होकर शामिल हुए।

आयोजक डॉ.अनुराग सोनी ने बताया कि विगत वर्ष शामिल होने वाले बच्चों की संख्या 900 थी। इस साल और अधिक उत्साह लोगों में नजर आया है। साउंड सिस्टम जिसमें राष्ट्रभक्ति गीतों की धुनों ने लोगों का उत्साह बढ़ाया।

वहीं खुली जीप में अंतरराष्ट्रीय लेखक एवं प्रेरक श्री सोनी ने हाथों में तिरंगा लेकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान क्षेत्र संयोजक अनंत डीके, विभाग संयोजक प्रकाश विस्फटे,  भीष्म सिंह, नियामक आयोग के अध्यक्ष एवं अन्य क्रीड़ा भारती के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैंट क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने विद्यार्थियों को फिट रहने के लिए प्रेरित किया।

एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि साइक्लोथॉन जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम में लेफ्टीनेंट ड्यूटी चरण मैनी ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रह कर जीवन जीने के लिए प्रेरित किया, इस कार्यक्रम में लगभाग 1200 विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। प्राचार्य, उपप्राचार्य , शिक्षक, शिक्षाकायें, अभिभावक, डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, प्रोफेसर, एवं महिलाओं ने भी साइकिल चलाकर शहर को फिट रहने के लिए प्रेरित किया।

 

 

जनता से ज्यादा ठेकेदारों के स्वार्थ की चिंता कर रहे नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा- कमलेश अग्रवाल,गंभीर मुद्दों के बजाये केवल हो हल्ला और आरोप लगाने का कर रहे कार्य

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जीवन शैली » 1200 बच्चों ने लिया साइक्लोथॉन में भाग, दिया फिट रहने का संदेश ब्रिटिश फोर्ट और क्रीड़ा भारती के आयोजन में शामिल हुए विधायक अशोक रोहाणी