नई दिल्ली (एजेंसी/जयलोक)
पेरिस ओलंपिक में भारत के 117 खिलाड़ी भाग ले रहे है। खेल मंत्रालय ने इन खिलाडिय़ों के अलावा सहयोगी स्टाफ के 140 सदस्यों को भी मंजूरी दी है जिसमें खेल अधिकारी भी शामिल हैं।
सहयोगी स्टाफ के 72 सदस्यों को केंद्र सरकार के खर्चे पर मंजूरी मिली है। ओलंपिक के लिए जिन खिलाडिय़ों ने क्वालीफाई किया था उसमें से केवल गोला फेंक की एथलीट आभा खटुआ का नाम सूची में नहीं है। सूची में सर्वाधिक 29 (11 महिला और 18 पुरुष) खिलाड़ी एथलेटिक्स के हैं। उनके बाद निशानेबाजी (21) और हॉकी (19) का नंबर है। वहीं टेबल टेनिस में भारत के आठ, जबकि बैडमिंटन में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु सहित सात खिलाड़ी भाग ले रहे है।
कुश्ती (6), तीरंदाजी (6) और मुक्केबाजी (6) में छह-छह खिलाड़ी ओलंपिक में अपनी चुनौती पेश रहने वाले है। इसके बाद गोल्फ (4), टेनिस (3), तैराकी (2), सेलिंग (2) का नंबर आता है। घुड़सवारी, जूडो, रोइंग और भारोत्तोलन में एक-एक खिलाड़ी भाग ले रहे है। निशानेबाजी दल में 11 महिला और 10 पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं। टेबल टेनिस में पुरुष और महिला दोनों वर्ग में चार-चार खिलाड़ी शामिल हैं। तोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू दल में शामिल एकमात्र भारोत्तोलक हैं।