जबलपुर (जयलोक)
अपनी नियमित समय सारणी के अनुसार आज ट्रेन क्रमांक 12121 जबलपुर से चलकर दिल्ली जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस जबलपुर से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई।
यह ट्रेन जैसे ही झांसी रेल खंड के पलवल के पास असावटी स्टेशन के पास पहुँची तभी सामने से दूसरी पैसेंजर गाड़ी आ गई। संपर्क क्रांति के ट्रेन ड्राइवर ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोक दिया कुछ देर बाद पैसेंजर गाड़ी भी रुक गई और एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।
इमरजेंसी ब्रेक लगने के कारण ट्रेन में झटका शुरू हो गया जिसके कारण पूरी ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई और सब किसी अनहोनी की आशंका से ग्रस्त हो गए। कुछ देर बाद स्थिति सामान्य हो पाई और तकरीबन 1 घंटे तक दोनों ट्रेन एक ही ट्रैक पर खड़ी रहीं।
किसकी लापरवाही
रेलवे प्रशासन अब इस बात की जानकारी एकत्रित कर रहा है कि आखिर किसकी लापरवाही के कारण इतने बड़ी चूक की स्थिति निर्मित हुई। प्रारंभिक तौर पर ऑपरेटिंग टीम और स्टेशन मास्टर की लापरवाही सामने आ रही है इस पूरी घटना की विस्तृत जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ रेल प्रशासन कार्रवाई कर कदम उठाएगा।