भैंसाघाट पहाड़ी से नीचे गिर गई थी युवती की हालत गंभीर
जबलपुर (जय लोक)
सेल्फी का शौक लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। आए दिन अखबारों से लेकर टीवी चैनल तक में यह जानकारियाँ दिखाई जा रही है कि किस प्रकार से खतरनाक स्थान पर सेल्फी के जुनून में लोग अपनी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। तिलवारा घाट का पुराना बंद पड़ा, मदन महल की पहाड़ी, भेड़ाघाट धुआंधार के पास के कई स्थान में जानलेवा करतबबाजों के लिए बदनाम हो रहे हैं। इसी प्रकार की घटना विगत दिवस जबलपुर से सिंग्रामपुर भैंसाघाट पिकनिक मनाने गई घमापुर क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के साथ घटित हुई। यहाँ एक युवती सेल्फी लेने के चक्कर में पहाड़ से गिर गई। जिससे उसको गंभीर चोटें आई जिसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की खबर मिलते ही रिया के परिजन व रिश्तेदार भी पहुंच गए थे। गौरतलब है कि सिंग्रामपुर से भैंसाघाट पहाड़ी के रास्ते से निदान वॉटर-फॉल जाने के लिए जगह-जगह पर मनोरम दृश्य है। पहाडिय़ों के पास खड़े होकर लोग सेल्फी जरुर लेते है। जिसे सेल्फी प्वाइंट भी कहा जाता है, उक्त सेल्फी प्वाइंट कभी-कभी हादसे का सबब भी बन जाते है।
बताया गया है कि घमापुर निवासी 21 वर्षीय रिया यादव अपने दोस्तों के साथ सिंग्रामपुर के भैंसाघाट पिकनिक मनाने के लिए आई थी। यहाँ पहाड़ी पर अपनी स्कूटी पर बैठकर सेल्फी ले रही थी। इस दौरान रिया का संतुलन बिगड़ गया और वह गहरी खाई में गिर गई। रिया को पहाड़ी से गिरते देख साथियों में चीख पुकार मच गई। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँच गए। युवती को खून से लथपथ हालत में उठाकर स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया। जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद युवती को उसके दोस्तों के साथ एक निजी वाहन में जबलपुर रेफर किया गया।
सेल्फी का शौक लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। आए दिन अखबारों से लेकर टीवी चैनल तक में यह जानकारियाँ दिखाई जा रही है कि किस प्रकार से खतरनाक स्थान पर सेल्फी के जुनून में लोग अपनी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। तिलवारा घाट का पुराना बंद पड़ा, मदन महल की पहाड़ी, भेड़ाघाट धुआंधार के पास के कई स्थान में जानलेवा करतबबाजों के लिए बदनाम हो रहे हैं। इसी प्रकार की घटना विगत दिवस जबलपुर से सिंग्रामपुर भैंसाघाट पिकनिक मनाने गई घमापुर क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के साथ घटित हुई। यहाँ एक युवती सेल्फी लेने के चक्कर में पहाड़ से गिर गई। जिससे उसको गंभीर चोटें आई जिसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की खबर मिलते ही रिया के परिजन व रिश्तेदार भी पहुंच गए थे। गौरतलब है कि सिंग्रामपुर से भैंसाघाट पहाड़ी के रास्ते से निदान वॉटर-फॉल जाने के लिए जगह-जगह पर मनोरम दृश्य है। पहाडिय़ों के पास खड़े होकर लोग सेल्फी जरुर लेते है। जिसे सेल्फी प्वाइंट भी कहा जाता है, उक्त सेल्फी प्वाइंट कभी-कभी हादसे का सबब भी बन जाते है।
बताया गया है कि घमापुर निवासी 21 वर्षीय रिया यादव अपने दोस्तों के साथ सिंग्रामपुर के भैंसाघाट पिकनिक मनाने के लिए आई थी। यहाँ पहाड़ी पर अपनी स्कूटी पर बैठकर सेल्फी ले रही थी। इस दौरान रिया का संतुलन बिगड़ गया और वह गहरी खाई में गिर गई। रिया को पहाड़ी से गिरते देख साथियों में चीख पुकार मच गई। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँच गए। युवती को खून से लथपथ हालत में उठाकर स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया। जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद युवती को उसके दोस्तों के साथ एक निजी वाहन में जबलपुर रेफर किया गया।