सत्यप्रकाश स्कूल में आईजी कुशवाहा के मुख्य आथित्य में हुआ आयोजन
जबलपुर (जय लोक)। सत्य प्रकाश पब्लिक स्कूल ने अपना बाइसवाँ वार्षिकोत्सव पूर्ण हर्षोल्लास और भव्यता से मनाया। कल आज और कल की थीम पर हिंदी सिनेमा और एशिया के सबसे बड़े शोमैन राज कपूर एवं महाकौशल क्षेत्र के अग्रणी शिक्षा संस्थान सत्य प्रकाश पब्लिक स्कूल के स्वप्नदृष्टा व पुरोधा श्री वेद प्रकाश ग्रोवर (पिता,श्री अनिल ग्रोवर,शाला संस्थापक) दोनों महान हस्तियों के सामाजिक व सांस्कृतिक उत्थान के कार्यों को सिल्वर स्क्रीन की फिल्म की रील में पिरो कर एक मेगा शो के रूप में प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम श्री अनिल सिंह कुशवाहा (आईपीएस) जबलपुर के मुख्य आतिथ्य में, श्री अनिल ग्रोवर (मुख्य अध्यक्ष ),सुश्री तरंग ग्रोवर (शाला निदेशक), श्री राजीव कुमार सिंह (प्राचार्य ) ,अकादमिक कॉर्डिनेटर दविंदर सेठी,स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर वन्दना वोहरा ,विशिष्ट अतिथियों , गणमान्य नागरिकों व अविभावकों की उपस्थिति में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का सफल निर्देशन प्रत्यूष टूर ड्रामा अकादमी दिल्ली द्वारा विद्यार्थियों की सहभागिता से सत्यरंग ऑडिटोरियम में एक मेगा म्यूजिक़ल थियेटर के रूप में दर्शकों की आंखों में किसी फिल्म के प्रीमियर शो की चका-चौंध भर गया।विशिष्ट अतिथियों के आगमन पर सर्वप्रथम यांत्रिक धुन में राष्ट्रगान व म्यूजिक़ल वाद्ययंत्रों की जुगलबंदी के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। विद्यालय की हेड गर्ल युक्ति खेतपाल ने स्वागत उद्बोधन व मुख्य अतिथि परिचय प्रस्तुत किया। मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलन हुआ। तत्पश्चात प्राचार्य ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट को एवं स्कूल डायरेक्टर तरंग ग्रोवर ने विद्यालय की उपलब्धियों के साथ भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत बॉलीवुड रिवाइंड एक म्यूजिक़ल सफर में प्री- प्राइमरी के नन्हे -मुन्ने बच्चों ने सत्तर से नब्बे के दशक के हिट फिल्मी गानों पर झूमकर डांस किया घोड़े जैसी चाल.. ओ..पार्टनर … दर्दे डिस्को..पर जिन्हें देखकर दर्शक भी झूम उठे।
फिर शुरू हुआ कल आज और कल -म्यूजिक़ल थियेटर जिसमें दो महान व्यक्तित्व के जीवन -वृत्त को बड़ी सुंदरता से बच्चों ने अपने उत्कृष्ट अभिनय के माध्यम से जीवंत कर दिखाया।दोनों कहानियों के किरदार अपने जीवन के महान उद्देश्य से आज की पीढ़ी और आने वाली कई पीढिय़ों को मूल्य, दृष्टि,ज्ञान और संस्कार की धरोहर देकर पोषित करते रहेंगे।
इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन, आयोजन, निर्देशन में विद्यालय की आउट रीच प्रोग्राम कॉर्डिनेटर हर्षा तिवारी, ऑफिसर जनरल एडमिनिस्ट्रेशन श्री मनीष शर्मा का विशिष्ट योगदान रहा।साथ ही उदित परमार,तेजस्विनी शर्मा ने भी उल्लेखनीय योगदान दिया। मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों की प्रतिभा व प्रस्तुतीकरण की भूरि भूरि प्रशंसा की।इसके पश्चात एस पी पी एस के स्टार्स को उनकी उपलब्धियों हेतु अवॉर्ड सेरेमनी में सम्मानित किया गया। इस ग्लोरियस मेगा इवेंट का समापन स्कूल कल्चरल कैप्टन सिद्धेश तिवारी के द्वारा दिए धन्यवाद प्रस्ताव के पश्चात हुआ।