जबलपुर जय लोक अपडेट। सीमांकन, नामांतरण एवं बंटवारा के प्रकरणों के निराकरण तथा फार्मर रजिस्ट्री में लक्ष्य से कम प्रगति पर कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा 25 राजस्व अधिकारियों को नोटिस जारी। सही जवाब नहीं मिला तो यह मिलेगा दंड। दो दिन के भीतर समक्ष में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के दिये निर्देश।
कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आज राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। एडीएम मिशा सिंह, एडीएम गौड़ सहित अन्य अधिकारियों के साथ राजस्व महाअभियान की समीक्षा करते हुए उन्होंने नक्शा बटांकन, आधार से आरओआर लिंकिंग, फार्मर रजिस्ट्री, बंटवारा, नामांतरण, सीमांकन, धारणाधिकार तथा आरसीएमएस में दर्ज प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा की। इस समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए लक्ष्य और प्राप्त हुए परिणाम को सामने रखते हुए कलेक्टर ने कार्य में लापरवाही और ढिलाई बरत रहे अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। कलेक्टर ने नयाब तहसीलदार , तहसीलदारों को नोटिस जारी कर उनकी दो महीने की वेतन वृद्धि रोके जाने कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करने की बात कही है।
इनको जारी हुए नोटिस
पूर्णिमा खंडायत अतिरिक्त तहसीलदार बरगी, निधि शर्मा नायब तहसीलदार कटंगी,, सरफराज अली नायब तहसीलदार पाटन अनिल सिंह प्रभारी नायब तहसीलदार रांझी, कल्याण सिंह छतरी प्रभारी नायब तहसीलदार शहपुरा, आदर्श जैन नायाब तहसीलदार बरेला, प्रजीत बसोड़ नायब तहसीलदार पनागर जयसिंह धुर्वे अतिरिक्त तहसीलदार कैंट, सृष्टि शाह इनवाती नायाब तहसीलदार, शशांक दुबे प्रभारी तहसीलदार सिहोरा रविंद्र पटेल प्रभारी तहसीलदार शहपुरा को नोटिस जारी हुए है।
उन्होंने सभी एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देशित किया कि राजस्व महाअभियान अंतर्गत सभी कार्यों में प्रगति लायें, इसमें लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इसके साथ ही कहा कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों को गंभीरता से लें और उनका निराकरण करें। प्रकरणों के निराकरण से जिले की रैंकिंग में सुधार होगी। इस दौरान कलेक्टर सक्सेना ने एक-एक प्रकरणों की समीक्षा कर उनके निराकरण के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम और तहसीलदार फील्ड विजिट करें और अपने-अपने कार्य को देखें। पेंडिंग प्रकरण न बढ़े इसके लिए लगातार उनके निराकरण करते रहें। उन्होंने कहा कि लंबे समय से एक ही जगह रहने वाले पटवारियों को दूसरी जगह देना सुनिश्चित करें। नये पटवारियों को अच्छे ढंग से प्रशिक्षित करें। जिस तहसील में ज्यादा सीमांकन के प्रकरण है वहां दूसरे तहसील से सीमांकन मशीन मंगाकर कार्य पूर्ण करें। उन्होंने अपर कलेक्टर को निर्देशित किया कि तहसील न्यायालयों के निरीक्षण का शैडयूल बनाये। वहीं सभी एसडीएम से कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए शिविर लगायें।
कलेक्टर सक्सेना ने विशेष रूप से कहा कि जिले में फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने वाले रैकेट पर तगड़ी कार्यवाही करे। फर्जी हस्ताक्षर व फर्जी आदेश पर तत्काल एफआईआर दर्ज करायें। शासकीय प्रक्रिया में जहां कहीं भी फर्जी कागजात मिले तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दस्तावेजों की जांच करें, यदि फर्जी है तो इसमें संलिप्त व्यक्तियों पर प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाईन,आधार से आरओआर लिंकिंग, आरसीएमएस में दर्ज प्रकरण व राजस्व महाअभियान के घटकों पर सभी राजस्व अधिकारी ध्यान केन्द्रित कर प्रकरणों का निराकरण करें। बैठक में राजस्व प्रकरणों के साथ अन्य विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सु सुश्री मिशा सिंह, नाथूराम गौड़ सहित सभी राजस्व अधिकारी उपस्थित थे
