Download Our App

Home » हादसा » 3 मंजिला जनरल स्टोर में भडक़ी आग 50 लाख का नुकसान, गलगला का मामला, 6 दमकल वाहनों की मदद से बुझी आग

3 मंजिला जनरल स्टोर में भडक़ी आग 50 लाख का नुकसान, गलगला का मामला, 6 दमकल वाहनों की मदद से बुझी आग

जबलपुर (जयलोक)। आज सुबह तडक़े गलगला स्थित जनरल स्टोर्स की दुकान में भीषण आग भडक़ उठी। आग की लपटें काफी उपर तक उठ रहीं थी। क्षेत्रीय लोगों ने जनरल स्टोर्स में भडक़ी आग को देखा तो दमकल कर्मियों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल वाहन घटना स्थल की ओर रवाना हुए। जिसमें सुबह 6 बजे तक आग बुझाने का क्रम जारी रहा। आग लगने से दुकान में रखा करीब 50 लाख का माल खाक हो गया है। आग लगने का कारण अभी अज्ञात बना हुआ है। लेकिन शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जाहिर की जा रही है।
तीन मंजिला थी दुकान-दमकल कर्मियों ने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह तीन बजे मिली। मौके पर जाकर देखा तो गलगला में तीन मंजिला भवन में आग लगी थी। जिसके बुझाने के लिए 6 दमकल वाहनों की जरूरत पड़ी। करीब 3 से 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सबकुछ आग में खाक हो चुका था। इस घटना मेें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन दुकान में रखा करीब 50 लाख रुपए का माल पूरी तरह जलकर खाक हो गया। दुकान संचालक परमल तेलनी ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई है। जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान की तीनों मंजिलें आग की लपटों में घिरी थीं।

दुकान की शटर तोडक़र बुझाई गई आग

दमकल विभाग के फायर कर्मी राजेंद्र पटेल के मुताबिक सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। सबसे पहले जेसीबी से शटर तोड़ा गया, फिर अंदर से आग बुझाना शुरू किया गया।
समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना आसपास की दुकानें और आवासीय मकान भी इसकी चपेट में आ सकते थे। फिलहाल आग पूरी तरह बुझा दी गई है, लेकिन धुआं निकलने के कारण राहत कार्य जारी है। पुलिस और फायर टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

चौथी बार लगी आग

यह चौथी बार है जब इसी दुकान में आग लगी है। फिलहाल पुलिस आगजनी की वजह शॉर्ट सर्किट या अन्य कारणों से हुई या नहीं, इसकी जांच में जुटी है।

 

तीन करोड़ के हवाला कांड में एसडीओपी पूजा पांडे निलंबित, कटनी से नागपुर जा रहा था हवाले का पैसा, 9 पुलिसकर्मी पहले ही हो चुके हैं सस्पेंड

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » हादसा » 3 मंजिला जनरल स्टोर में भडक़ी आग 50 लाख का नुकसान, गलगला का मामला, 6 दमकल वाहनों की मदद से बुझी आग