
ग्वालियर (जयलोक)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से दो दिन पहले 4 साल के मासूम की खौफनाक तरीके से हत्या करने का मामला सामने आया था। इस वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि महज 12 साल की लडक़ी निकली थी। वहीं अब सामने आया है कि आरोपी लडक़ी को सिजोफ्रेनिया होने का संदेह है। दरअसल, ग्वालियर जिले के सिरोल कॉस्मो आनंदा टाउनशिप से मंगलवार दोपहर से लापता 4 साल के बच्चे का शव बुधवार रात टाउनशिप के पास से बरामद हुआ है।
कहानियां सुनाकर पुलिस को कर रही गुमराह- जब बच्चे का पता नहीं चला तो पति को सूचना दी। सूचना मिलते ही पति और अन्य साथी देवराज को तलाश करने लगे लेकिन कोई पता नहीं चला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। बुधवार रात 9 बजे बच्चे का शव घर से 100 मीटर की दूरी पर एक निर्माणधीन प्लॉट के पिलर के लिए खोदे गए गड्ढे में मिला। उसकी बेरहमी से हत्या की गई है। पुलिस ने बताया कि इस संवेदनशील मामले में 12 साल की बच्ची से पूछताछ की जा रही है। वह लगातार अलग अलग कहानियां सुनाकर पुलिस को गुमराह कर रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगा।
75 करोड़ तक पहुँच सकता धान घोटाला, प्रदेश शासन के निर्देश पर कलेक्टर सख्त
Author: Jai Lok







