Download Our App

Follow us

Home » तकनीकी » 4.5 लाख करोड़ का कर्ज कैसे वापस करेंगे, स्पेशल पैकेज दे रहें हैं क्या मप्र सरकार को

4.5 लाख करोड़ का कर्ज कैसे वापस करेंगे, स्पेशल पैकेज दे रहें हैं क्या मप्र सरकार को

जबलपुर (जयलोक)। केन्द्र सरकार द्वारा मंगलवार को पेश किए गए आम बजट में किसे क्या मिला इसे लेकर सभी अपने अपने तरीके से मंथन कर रहे हैं। बजट को लेकर जहाँ भाजपा नेता खुश नजर आ रहे हैं तो वहीं कांगे्रस नेताओं ने बजट पर तीखी टिप्पणी की है। खास तौर पर बजट में मध्य प्रदेश को क्या मिला इस पर कांगे्रस नेता नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
इसी कड़ी में कांगे्रस के वरिष्ठ नेता और अधिवक्ता राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रया दी। उन्होंने बजट को निराशाजनक बताया। श्री तन्खा ने कहा कि मुझे बड़ा अफसोस है कि मप्र की जनता ने बीजेपी का साथ दिया, 29 में से 29 सीटें बीजेपी के खाते में गईं। वहीं छत्तीसगढ़ में भी 11 में से दस सीटें बीजेपी को मिलीं। लेकिन बजट में मध्य प्रदेश को नजर अंदाज किया गया है। उन्होंने जनता से सवाल किया कि मप्र को बजट में क्या मिला, महाकौशल और बुंदेलखंड को बजट में क्या मिला। क्या हमारे पर्यटन में इजाफा होगा, क्या हमारे एयरपोर्ट नेशनल लेवल के हो पाएंगे? क्या हमारी फ्लाईट स्टार्ट हो पाएगी? क्या हमारे यहां डिफेंस क्लस्टर आएगा? श्री तन्खा ने कहा कि मुझे तो बजट में मध्य प्रदेश के लिए कुछ भी नहीं दिखा। पूरा बजट आंध्र प्रदेश और बिहार में केन्द्रित कर दिया गया है। क्योंकि दोनों ही जगह भाजपा की सरवाइवल किट है।
श्री तन्खा ने कहा कि अगर भाजपा सरकार सडक़ निर्माण की बात कह रही है तो जीएसटी से जो अच्छी खासी इनकम केन्द्र सरकार को हो रही है उससे तो पूरे देश में सडक़ों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने भाजपा सरकार से सवाल किया कि सरकार बनाये रखने के लिए बजट लाया गया है कि देश को आगे बढ़ाने के लिए बजट लाया गया है। साढ़े चार लाख करोड़ का कर्ज मध्य प्रदेश कैसे वापस करेगा, उसके लिए कोई स्पेशल पैकेज दे रहें हैं क्या मप्र सरकार को। हम सब प्रदेश के 29 सांसदों के साथ है वे प्रदेश की आवाज बनकर खड़े हों, मप्र की पीढ़ा असहनीय होती जा रही है अगर हम बोलेंगे नहीं तो कोई सुनेगा नहीं।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » तकनीकी » 4.5 लाख करोड़ का कर्ज कैसे वापस करेंगे, स्पेशल पैकेज दे रहें हैं क्या मप्र सरकार को
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket