जबलपुर (जयलोक)। नगर निगम प्रशासन इस समय केवल एक ही लक्ष्य निर्धारित कर कार्य कर रहा है, वह है अपने करों और अन्य प्राप्त होने वाले भुगतान की वसूली का। इस वर्ष नगर निगम ने 270 करोड़ रुपए वसूली का लक्ष्य रखा है जिसमें से तकरीबन 140 करोड़ रुपए नगर निगम को प्राप्त हो चुके हैं। वर्तमान में 130 करोड़ रुपए की वसूली अगले 40 दिनों में की जाना है। इस वसूली में विभिन्न प्रकार के मद शामिल हैं जिनमें संपत्ति कर जल कर, डोर टू डोर, कॉलोनी सेल, भवन अनुज्ञा, लीज, किराया और लाइसेंस फीस शामिल है। आयुक्त प्रीति यादव के निर्देश पर सभी संभागों में और इसके अलावा पाँच वरिष्ठ अधिकारी जिसमें दो अपर आयुक्त और तीन उपायुक्त पूरी एकाग्रता के साथ कर वसूली अभियान में जुटे हुए हैं।
वसूली का कार्य करा रहे उपायुक्त पीएन सनखेरे ने बताया कि 31 मार्च तक हमें 130 करोड़ रुपए विभिन्न मदों में वसूली का लक्ष्य दिया गया है। निगम आयुक्त के निर्देश अनुसार अलग-अलग टीम इस कार्य में लगी हुई हैं। करों का भुगतान न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश हैं इसके अनुरूप कार्यवाही की जा रही हैं। श्री सनखेरे ने बताया कि अभी तक 500 से अधिक बड़े बकायादारों के प्रतिष्ठान और घरों पर कुर्की का नोटिस चस्पा करने की कार्यवाही की गई है। जिसमें बहुत सारे लोगों ने करों का भुगतान कर भी दिया है। कुर्की के नोटिस में अंतिम तीन दिन की मोहलत प्रदान की जा रही है। इसके अलावा जल कर के रूप में जिन लोगों ने अपने करो का भुगतान नहीं किया है उनके नल के कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं। अभी तक 60 से 70 ऐसी कार्यवाही हो चुकी है। सभी नगर निगम के संभागीय कार्यालय के अंतर्गत भी करों की वसूली का कार्य तेजी से चल रहा है।
