Download Our App

Home » मंडला » कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने लीज सलामी,पढ़ा मुख्यमंत्री का संदेश पुलिस लाईन मैदान मंडला में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने लीज सलामी,पढ़ा मुख्यमंत्री का संदेश पुलिस लाईन मैदान मंडला में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

मण्डला (जयलोक)
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का पर्व जिला मुख्यालय पुलिस लाईन मैदान मंडला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने स्वतंत्रता दिवस के समारोह मंर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान एवं परेड निरीक्षण कर मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया। उन्होंने हर्षफायर, मार्चपास्ट एवं परेड की सलामी ली। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/लोकतंत्र सेनानी/परिजनों का सम्मान किया। समारोह में शामिल सभी दलों ने हर्ष फायर के पश्चात् अपने सधे कदमों से सभी दलों ने शानदार मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया। मंच के सामने से गुजरते हुए इन दलों ने राष्ट्रभक्ति, एकता और अनुशासन का संदेश दिया। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा को इसके बाद सभी दलों के कमांडरों ने अपना परिचय दिया। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में महर्षि विद्यामंदिर मंडला, ज्ञानदीप इंग्लिश मीडियम स्कूल मंडला, सीनियर सेकेंडरी हाईस्कूल मंडला, भारतज्योति उच्चतर माध्यमिक शाला मंडला, रानी अवंती बाई उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला मंडला और इंटरनेशनल बेलवेदर हाईस्कूल मंडला की छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय कुशराम, नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, भीष्म द्विवेदी, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष सोनू भलावी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री अखिलेश कछवाहा, पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, सहायक कलेक्टर आकिप खान, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री ऋषभ जैन, एसडीएम श्री जेपी यादव, श्री प्रफुल्ल मिश्रा, श्री शैलेष मिश्रा सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति और लोकगीत पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्र-छात्राओं के कार्यक्रमों ने उपस्थित जन समुदाय का मनमोह लिया। तालियों की गडग़ड़ाहट से पूरा पुलिस लाईन मैदान गूंज उठा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान से सम्मानित किया गया। जिसमें भारत ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंडला को प्रथम स्थान, महर्षि विद्यालय मंडला को द्वितीय स्थान तथा रानी अवंती बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंडला को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में प्रस्तुत परेडों को भी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए सम्मानित किया गया। जिसमं् जिला पुलिस बल मंडला को प्रथम स्थान, एसएएफ 35वी बटालियन को द्वितीय स्थान और जिला होमगार्ड मंडला को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार से स्वतंत्रता दिवस के एनसीसी परेड में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मंडला को प्रथम स्थान, एनसीसी सीनियर डिवीजन आरडीवीवी कॉलेज मंडला को द्वितीय स्थान और भारत ज्योति स्कूल मंडला को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी, उच्चतम अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं और जिले की तरफ से खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर विभागों के द्वारा शासन की योजनाओं पर आधारित झाकियाँ निकाली गई।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » मंडला » कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने लीज सलामी,पढ़ा मुख्यमंत्री का संदेश पुलिस लाईन मैदान मंडला में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया