Download Our App

Home » News » 8 घंटे की तीन शिफ्टों में नर्मदा घाटों पर तैनात हैं सफाई संरक्षक, हर घाट पर महपौर और आयुक्त के निर्देेश पर बनाए गए कंट्रोल रूम

8 घंटे की तीन शिफ्टों में नर्मदा घाटों पर तैनात हैं सफाई संरक्षक, हर घाट पर महपौर और आयुक्त के निर्देेश पर बनाए गए कंट्रोल रूम

जबलपुर (जयलोक)।माँ नर्मदा प्रकटोत्सव में लाखों की संख्या में आज श्रृद्धालु नर्मदा तटों पर भक्तिभाव से एकत्रित हुए हैं।  नगर निगम ने इस बार अपनी व्यवस्थाओं में और बढ़ोतरी करते हुए हजारों की संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों को नर्मदा प्रकटोत्सव पर सुचारू व्यवस्थाओं के लिए तैनात किया है। महापौर जगत बहादुर सिंह और आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार के निर्देश पर 8-8 घंटे की शिफ्टों में सफाई कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य रियल टाइम यानी कि तुरंत गंदगी होने पर सफाई करने का है। अकेले गौरीघाट क्षेत्र में ही डेढ़ सौ से अधिक सफाई संरक्षकों को तैनात किया गया है।

वॉच टॉवर, कंट्रोल रूम भी बनाए
आयुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने जयलोक को बताया कि इसके अलावा नगर निगम प्रशासन ने अलग अलग स्थानों पर कंट्रोल रूप बनाए गए हैं। पुलिस के परंपरागत वॉच टॉवर के अलावा नगर निगम ने भी दो बड़े वॉच टॉवर स्थापित किए हैं।

फायर बिग्रेड और अतिक्रमण दस्ता तैनात
नगर निगम प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति या दुर्घटना में तत्काल राहत पहुँचाने के उद्देश्य से फायर बिग्रेड की गाडिय़ों और दल को तैनात किया गया है। साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए अतिक्रमण दस्ते को भी तैनात किया गया है। आने जाने के मार्ग पर किसी भी तरह की दुकानों और भंडारे पर रोक लगाई गई है।

दोना पत्तल, प्लॉस्टिक की जगह बर्तन का उपयोग
आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने बताया कि नगर निगम प्रशासन ने आयोजित होने वाले भंडारों और प्रसाद वितरण करने वाली समितियों से पहले से ही आग्रह कर उन्हें जागरूक किया था कि इस बार प्लॉस्टिक, दोना पत्तल का उपयोग ना करते हुए बर्तनों का उपयोग करें ताकि जीरो वेस्ट मैनेजमेंट के फार्मूले पर बिना कचरा फैलाए भव्यता से कार्यक्रम संपन्न हो सके।

भटौली कुंड में हो रहा है प्रतिमाओं का विसर्जन
मां नर्मदा के प्राकट्योत्सव पर महापौर एवं निगमायुक्त ने बताया कि उत्सव के दौरान स्थापित होने वाली मां नर्मदा की प्रतिमाओं का विसर्जन मुख्य धारा के बजाय स्वच्छ भटौली कुंड में किया जा रहा है।

रात ढाई बजे निरीक्षण करने घाट पर पहुँचे आयुक्त

व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के लिए स्वयं निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार मैदान में डटे हुए हैं। बीती रात निगमायुक्त ने देर रात ढाई बजे तक विभिन्न घाटों और भटौली कुंड का सघन निरीक्षण किया। उनके साथ निगम का पूरा अमला तैनात रहा, जो प्रकाश व्यवस्था, साफ  सफाई और सुरक्षा घेरे को अंतिम रूप देने में जुटा रहा।

अजित वर्मा जी द्वारा स्थापित जयलोक का 34 वें वर्ष में प्रवेश

अजित वर्मा जी द्वारा स्थापित जयलोक का 34 वें वर्ष में प्रवेश

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » News » 8 घंटे की तीन शिफ्टों में नर्मदा घाटों पर तैनात हैं सफाई संरक्षक, हर घाट पर महपौर और आयुक्त के निर्देेश पर बनाए गए कंट्रोल रूम