Download Our App

Home » जबलपुर » 8 साल से बंद पड़ा मछली मार्केट फिर संवर रहा, महापौर और निगमायुक्त की पहल पर हटाए गए अतिक्रमण व्यापारियों को मिलेंगी सभी सुविधाएं

8 साल से बंद पड़ा मछली मार्केट फिर संवर रहा, महापौर और निगमायुक्त की पहल पर हटाए गए अतिक्रमण व्यापारियों को मिलेंगी सभी सुविधाएं

जबलपुर (जय लोक)। गुरंदी में स्थित मछली मार्केट 8 साल पहले बनकर तैयार हो गया था लेकिन किन्ही कारणों से यह प्रारंभ नहीं हो पाया और यहां पर कबाड़ भरा हुआ था। इसके आसपास अतिक्रमण हो गए थे। जयलोक ने इस विषय को उठाया था जिसके बाद नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश अहिरवार पूरी टीम के साथ वहां निरीक्षण करने पहुँचे थे। यहां की स्थिति देखकर आयुक्त ने तत्काल यहां के अतिक्रमण हटाने और मछली मार्केट को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद तत्काल अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही प्रारंभ हो गई थी।

महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने भी निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया था कि वे गुरंदी बाजार को व्यवस्थित करने और नगर निगम के बड़े भूखंड को बेहतर उपयोग में लिए जाने की कार्ययोजना तैयार करें। इसी परिपालन में गुरंदी के मछली मार्केट का स्वरूप बदलने वाला है। महापौर जगत बहादुर ङ्क्षसह और निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार के प्रयासों का नतीजा जल्द ही सबके सामने आएगा।

जिसमें ना सिर्फ मछली मार्केट का सौदर्यीकरण किया जाएगा बल्कि यहां व्यापारियों को सभी सुविधाएं भी मिलेंगी।  मार्केट को व्यवस्थित करने के लिए नगर निगम की टीम द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में मछली मार्केट के आसपास लंबे समय से जमे अवैध अतिक्रमणों को हटाने की बड़ी कार्यवाही की गई है। इस कदम से न केवल यातायात सुगम हुआ है बल्कि मार्केट परिसर में स्वच्छता बनाए रखने में भी मदद मिली है। व्यापारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निगमायुक्त ने निर्देश दिए हैं कि मार्केट का जल्द ही रंगरोगन और सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण किया जाए। निगम का लक्ष्य है कि बहुत जल्द व्यापारियों को एक पूर्णत: व्यवस्थित और साफ-सुथरा मछली मार्केट उपलब्ध कराया जाए, जिससे व्यापारिक गतिविधियों में सुगमता आए। वहीं उन्होंने बताया कि नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के द्वारा खुले में मांस-मछली बेचने वालों के विरुद्ध लगातार चालानी कार्यवाही की जा रही है।

 

पत्नी से घरेलू खर्च का हिसाब मांगना क्रूरता नहीं हो सकता

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » 8 साल से बंद पड़ा मछली मार्केट फिर संवर रहा, महापौर और निगमायुक्त की पहल पर हटाए गए अतिक्रमण व्यापारियों को मिलेंगी सभी सुविधाएं