सतना (जयलोक)। जबलपुर स्थित एमपी-एमएलए की स्पेशल कोर्ट ने सतना के विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। विशेष न्यायाधीश डीपी सूत्रकार ने सतना के एसपी को 3 अप्रैल तक विधायक को गिरफ्तार कर पेश करने का आदेश दिया है।
मामला 2016 का है। विजय कनकने ने 1 लाख 25 हजार रुपए के चेक बाउंस होने पर 4 मार्च 2016 को कटनी जिला न्यायालय में परिवाद दायर किया था। कुशवाहा के विधायक होने के कारण केस जबलपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया।
कोर्ट में पेश नहीं हुए विधायक- सुनवाई के दौरान परिवादी के वकील ने कोर्ट को बताया कि 26 फरवरी 2018 को जारी गिरफ्तारी वारंट के बाद भी विधायक कोर्ट में पेश नहीं हुए। स्पेशल कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि अपराध जमानती होने की स्थिति में आरोपी को जमानत मिलने पर कोर्ट में उपस्थित होने की सूचना देनी होगी।
नगर निगम के हिस्से की 500 सौ करोड़ की जमीन 20 करोड़ में संजय पाठक के परिजनों के नाम!
