जबलपुर का हक मजबूत शहरों की तरफ जा रहा-विवेक तन्खा
जबलपुर (जयलोक)।राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने यहां कहा जबलपुर में 400 करोड़ का अत्याधुनिक एयरपोर्ट और आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर होने के बाद भी फ्लाईट न होना चिंता का विषय है। श्री तन्खा ने कहा राष्ट्रव्यापी सतह पर बड़े पैमान पुराने विमान हटाए गये हैं और नये विमानों के आडज़्र दिये गये हैं, जिसकी वजह से विमानों की कमी हुई है। श्री तन्खा जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। वे जबलपुर में आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर, और पर्याप्त फ्लायर्स होते हुये फ्लाईट की कमी के सवाल पर अपनी बात रख रहे थे। उन्होंने आगे कहा जबलपुर राजनीतिक तौर पर कमजोर है। इसलिये हमारी फ्लाईट को पालिटिकल मजबूत शहरों की तरफ डायवर्ट कर दिया गया। जबलपुर के राजनीतिक तौर पर कमजोर होने की वजह से लगातार एक एक करके जबलपुर का हक राजनीतिक तौर पर मजबूत शहरों की तरफ जा रहा है। इसलिये हमारी जबलपुर को राजनीतिक तौर पर मजबूत किये जाने की भी जरूरत है।
लीडरशिप बदलाव की आवश्यकता नहीं
श्री तन्खा ने मध्य प्रदेश कांग्रेस में लीडरशिप में बदलाव की सुगबुगाहट के सवाल पर पर यहां कहा मध्य प्रदेश में कुछ दिन पहले ही नई लीडरशिप आई है, नई उर्जा आई है। यह नई लीडरशिप सबको साथ लेकर अच्छा काम कर रही है। जल्द ही आप पुर्नगठित, पुनर्जीवित कांग्रेस देखेंगे। जो आने वाले चुनाव में मजबूत विकल्प बन कर खड़ी और बीजेपी के अराजक शासन से प्रदेश की जनता को मुक्ति दिलाएगी। तन्खा ने साफ किया कि जो लीडरशिप है वही नई है और उर्जावान है, फिलहाल किसी बदलाव की संभावना और आवश्यकता नहीं है।
मै सच्चा सनातनी
धर्म और धर्म की राजनीति पर श्री तन्खा ने कहा मैं एक सच्चा सनातनी हूं, मुझसे बड़ा सनातन प्रेमी कौन होगा। मैं कई शंकराचार्यों का वकील रहा हूं। शंकराचार्य स्वरूपनांद महाराज जी का केस हम सुप्रीम कोर्ट में लड़े और जीते। उन्होंने आगे का धर्म दिखाने या उकसाने की चीज नहीं है, सबसे बड़ा धर्म मानवता है, मानवता से बड़ा देश है, देश से बड़ी देश की जनता है। बात इस बात पर होनी चाहिये की जनता जो भगवान है, उसके जीवन की जरूरतों, शिक्षा, रोजगार, मकान आदि समस्याओं को कैसे हल किया जाए।
विवेक तन्खा से मिले जबलपुर संघर्ष समिति
जबलपुर संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा से भेंट की तथा उन्हें जबलपुर-पुणे सीधी वायु सेवा तथा जबलपुर पुणे नियमित ट्रेन के महत्वपूर्ण विषय को लेकर एक मांग पत्र सौंपा। समिति संयोजक हिमांशु खरे ने इस अवसर पर बताया कि जबलपुर पुणे के मध्य सीधी वायु सेवा आज समय की बड़ी आवश्यकता हो गई है क्योंकि हजारों की संख्या में जबलपुर के युवा पुणे में उच्च शिक्षा एवं रोजगार के लिए निवासरत हैं एवं दोनों शहरों के बीच की दूरी को देखते हुए पूर्व की भांति वायु सेवा शीघ्र आरंभ हो। जबलपुर संघर्ष समिति की गीता शरत तिवारी, बलदीप मैनी, हिमांशु राय, मनु तिवारी, अरुण पवार प्रीति चौधरी, सुनील श्रीवास्तव, देवव्रत मिश्रा आदि ने ज्ञापन सौंपकर जबलपुर-पुणे फ्लाईट को शुरू करने की मांग की है।