नई दिल्ली (एजेंसी/ जयलोक) । शादी-ब्याह का सीजन इस साल भारतीय कारोबारियों के लिए चमकदार साबित हो रहा है। इस वर्ष के अंत तक लगभग 48 लाख जोड़े परिणय सूत्र में बंधने की उम्मीद है, जिससे आभूषण, परिधान, होटल और वाहन क्षेत्रों में तेजी आ गई है। नई दिल्ली के एक फैशन रिटेलर ने बताया कि शादी-ब्याह के लिए मांग में पिछले साल की तुलना में 20 फीसदी तक की वृद्धि देखने को मिल रही है। इसके साथ ही डिजाइनर साडिय़ों की विशेष मांग में भी 22 से 25 फीसदी की बढ़ोत्तरी की उम्मीद है। आभूषणों के क्षेत्र में भी हीरे के आभूषणों की मांग में 15 फीसदी की वृद्धि देखने को मिल रही है। सोने की उच्च कीमतों के बावजूद, ग्राहकों की आवाजाही दिख रही है। इस साल शादी-ब्याह की तिथियों की अधिकता ने होटलों की बुकिंगों में भी बढ़ोत्तरी लाई है। भारतीय और विदेशी पर्यटकों की आवक में भी 30 फीसदी तक की वृद्धि का अनुमान लगाया जा रहा है। इस उत्सवी मौके पर डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन भी बेहद लोकप्रिय है, जिसमें भारतीय जोड़े थाईलैंड, इंडोनेशिया और वियतनाम जैसे देशों में जा रहे हैं। इस शादी-ब्याह के सीजन में कारोबारियों की खुशियां फिर से समृद्धि और उत्तेजना से भर गई है।