अम्बेडकर चौक से अब्दुल हमीद चौक तक बनाया जाए फ्लाई ओवर
जबलपुर (जयलोक)। विधायक लखन घनघोरिया के नेतृत्व में आज अंबेडकर चौक से अब्दुल हमीद चौक तक पद यात्रा निकाली गई। यह 7 किलो मीटर लम्बी पद यात्रा नवनिर्मित एक फ्लाई ओवर के स्वरूप को लेकर निकाली गई है। जिसमें पूर्व विधानसभा क्षेत्र को विकास से अछूता रखा गया है। विधायक घनघोरिया की माँग है कि अंबेडकर चौक से अब्दुल हमीद चौक तक फ्लाई ओवर ब्रिज बनाया जाए।
श्री घनघोरिया ने बताया कि 2019 में कांग्रेस सरकार के दौरान उन्होंने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद यह कार्य रुक गया। अब उन्होंने मंत्री राकेश सिंह को सुझाव देते हुए यह माँग रखी है कि फ्लाई ओवर का निर्माण अंबेडकर चौक से शुरू किया जाए, ताकि हाईकोर्ट की हेरिटेज बिल्डिंग और अंबेडकर जी की प्रतिमा को कोई नुकसान न पहुँचे।
उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना में संशोधन कर फ्लाई ओवर का निर्माण बिना भू-अर्जन मुआवजे और कानूनी अड़चन के पूरा किया जा सकता है। श्री घनघोरिया ने मंत्री राकेश सिंह से आग्रह किया कि अगर फ्लाई ओवर की लंबाई बढ़ानी हो तो ऋषि रीजेंसी से अंबेडकर चौक तक की बजाय दमोह नाका से अब्दुल हमीद चौक तक बढ़ाया जाए, ताकि एक बड़ा फ्लाई ओवर दिखे, जो मदन महल से लेकर आधारताल तक जाएगा।
400 करोड़ की लागत से बनेगा नया फ्लाई ओवर
विधायक लखन घनघोरिया ने बताया कि पूर्व विधानसभा क्षेत्र में बनने के लिए प्रस्तावित इस फ्लाईओवर की लागत 400 करोड़ रुपये है। उन्होंने लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह को सुझाव देते हुए कहा जिस योजना के अंतर्गत उन्होंने फ्लाईओवर का मैप तैयार किया है, उसमें संशोधन होना चाहिए। हाईकोर्ट की हेरिटेज बिल्डिंग प्रभावित न हो इसलिए ऋषि रीजेंसी के बजाय भीमराव अंबेडकर चौक के अंबेडकर भवन से फ्लाई ओवर शुरू किया जाए।
लखन घनघोरिया ने दी आंदोलन की चेतावनी
लखन घनघोरिया ने लोक निर्माण मंत्री से आग्रह किया कि अगर फ्लाईओवर की लंबाई बढ़ानी है तो ऋषि रीजेंसी से अंबेडकर चौक तक बढ़ाने के बजाय दमोह नाका से अब्दुल हमीद चौक तक बढ़ाए, जिससे यह नवनिर्मित 7 किलोमीटर लंबे फ्लाई ओवर से जुड़ जाएगा, जो मदन महल से शुरू होगा और आधारताल तक जाएगा। इसके अलावा कांग्रेसी विधायक ने कहा, अगर उनकी यह बात नहीं मानी गई तो वे इसके लिए आंदोलन करेंगे, फिलहाल वे इस माँग को लेकर आज एक न्याय पद यात्रा निकाली है।