जबलपुर (जयलोक)। ट्रेनों में बिना टिकिट यात्रा करने वाले कई यात्रियों की घटनाएं सामने आई हैं। इनमें कुछ सीटों के नीचे छुपकर सफर करते पकड़े गए हैं तो कुछ टीसी से बचने के लिए ट्रेन के बाथरूम में घुसकर सफर करते हैं। लेकिन शहर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक युवक ट्रेन के नीचे लटककर सफर करते हुए जबलपुर स्टेशन तक पहुँचा है। यहां उसकी इस हरकत का पता भी नहीं चलता अगर समय पर रोलिंग परीक्षण ना किया जाता। जिसके बाद युवक को ट्रेन के नीचे से बाहर निकाला गया और जब उससे पूछा गया कि वह कहां से आ रहा है तो जवाब सुनकर सबके होश उड़ गए। युवक ने बताया कि वह इटारसी से इसी तरह ट्रेन के नीचे लटककर जबलपुर पहुँचा है।
मामला दानापुर एक्सपे्रस का है। प्लेटफार्म पर रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन के नीचे कुछ हलचल देखी। जाँच किया गया तो पाया गया कि ट्रेन के नीचे एक युवक लटका हुआ है। युवक को बाहर निकालकर उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह इटारसी से इसी तरह लटककर जबलपुर तक पहुँचा है।
एस-4 कोच के नीचे मिला युवक
हो सकता था हादसा
ReplyForward
Add reaction
|