जबलपुर (जयलोक)। सांड की लड़ाई के वीडियो आए दिन इंटरनेट पर वायरल रहते है। गुस्से वाला यह जानवर किसी का सगा नहीं होता। इसे काबू में रख पाना कोई आसान काम नहीं। ऐसे में अगर बीच सडक़ पर दो सांड आपस में भिड़ जाए तो लोग इस दिलचस्प लड़ाई को देखने के लिए अपना सारा काम छोडक़र रुक जाते है। एक ऐसा ही मामला गढ़ा बाजार में सामने आया। यहां दो सांडों ने जमकर तांडव मचाया। जिसमें दूध वाले का 40 लीटर दूध का नुकसान हुआ तो वहीं दो वाहन क्षतिग्रस्त हुए।
मामला रात 8 बजे का है यहां रात 8 बजे सब कुछ सामान्य था तभ्ज्ञी अचानक दो काले सांड आपस में उलझ गए और देखते ही देखते फल, मिठाई की दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। दूध बेचने वाले अशोक गोस्वामी का दूध का डब्बा पलट गया जिसके कारण चालीस लीटर दूध सडक़ पर बह गया। स्थानीय निखिल मिश्रा, गोविंद जायसवाल, बसंत कोष्टा, दीपक गोस्वामी, अशोक पटेल तुलसीदास तिवारी आदि ने बमुश्किल सांडों को अलग किया। इस दौरान दो एक्टिवा भी क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि कोई जन हानि नहीं हुई। स्थानीय निवासी गोलू पटेल बादल सिंह ठाकुर दीपक जैन ने बताया कि नगर निगम हांका गैंग कभी यहां आती नहीं है और दिनभर यहां मवेशी धमाचौकड़ी मचाते रहते हैं। आज भगवान की क्रपा से भीषण हादसा होते होते टल गया।
सडक़ पर लगी भीड़
दोनों सांडों की लड़ाई को देखकर जहां लोग डरे हुए थे तो वहीं सडक़ पर भीड़ लगी हुई थी। दोनों सांड एक दूसरे को पराजित करने के लिए अपना पूरा बल प्रयोग कर रहे थे। सांड़ों की समस्या से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। इसका एक वीडियो भी जमकर वायरल किया जा रहा है। करीब 58 सेकंड की इस क्लिप में सांड को लड़ता देखने के लिए सडक़ किनारे लोग अपनी दुकानों पर खड़े होते है। सांड़ों को एक दूसरे से अलग करने के लिए दुकानदार पानी भी फेंकते है। लेकिन फिर भी 2 सांड़ों की लड़ाई चालू ही रहती है।
हांका गैंग पर उठे सवाल
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि हांका गैंग अब सडक़ों पर नजर नहीं आती है। जिसके कारण सडक़ों पर मवेशियों की भीड़ लगी रहती है। जिनसे कहीं यातायात बाधित हो रहा है तो कहीं वाहन चालक घायल हो रहे हैं।