जबलपुर (जयलोक)। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक, पॉलीथिन के उपयोग और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि जो लोग शहर को गंदा कर रहे हैं या सफाई व्यवस्था को प्रभावित कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने सभी चाय दुकानदारों को निर्देश दिया है कि वे अपने दुकानों में सिंगल यूज़ डिस्पोजेबल सामग्री के स्थान पर मिट्टी के कप या कांच की ग्लास का उपयोग करें, ताकि पर्यावरण को नुकसान न हो और शहर की सफाई व्यवस्था बनी रहे।
उपायुक्त संभव अयाची और स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जयसवाल ने बताया कि निगमायुक्त के प्रात: भ्रमण के दौरान यह देखा गया कि कई चाय दुकानदारों द्वारा डिस्पोजेबल कप में चाय बेचकर गंदगी फैलाई जा रही है। इस पर निगमायुक्त ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को चालान करने के निर्देश दिए थे।
नगर निगम के सभी संभागों में एक साथ सिंगल यूज़ प्लास्टिक और पॉलीथिन का उपयोग करने और गंदगी फैलाने वाले व्यक्तियों तथा दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान 382 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए लगभग 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया, जो निगम के खजाने में जमा कराए गए।
इस कार्रवाई में तीन पत्ती से मॉडल रोड तक सलाम चाय, चाय मंत्रालय और अन्य दुकानों पर भी कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के समय सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, अर्जुन यादव, सुनील गुजराती, पोला राव, धर्मनेद्र राज, सीएसआई संदीप वैभव, मोनिका, राधा और सुपरवाइजर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।