जयपुर। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बैलगाड़ी इलेक्ट्रिक कार को खींचती दिखाई दे रहे है। हैरान कर देने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो राजस्थान के कुचामन सिटी का बताया जा रहा है, जहां कुचामन नगर परिषद के प्रतिपक्ष नेता की इलेक्ट्रिक कार अचानक खराब हो गई। इसके बाद उसे बैलगाड़ी लाकर पीछे बांधा गया और खींचकर उसे गैराज तक पहुंचाया गया। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स भी चटकारे लेते हुए प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इधर, घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह मेड़तिया ने बताया कि उनकी एक कंपनी की इलेक्ट्रिक कार है। इसको लेकर वह कहीं गए। इस बीच अचानक कार की बैटरी खत्म हो गई। इसके बाद वह बंद हो गई। उन्होंने खेतों पर काम कर रही बैलगाड़ी को बुलवाया और कार को खिंचवाकर गैराज पहुंचाया। उन्होंने बताया कि उनको कार खरीदी हुए अभी 1 साल ही हुआ है, लेकिन 1 साल में ही यह कई बार सर्विस सेंटर पहुंच चुकी हैं। इधर, लग्जरी कार को बैलगाड़ी से खींचता हुआ देखकर हर कोई हैरान हो गया। कुचामन नगर परिषद के प्रतिपक्ष नेता अनिल सिंह मेड़तिया की यह इलेक्ट्रिक कार अचानक खराब हो गई।