जबलपुर (जय लोक) । व्यापारियों और शहर विकास के लिए जरूरी कार्गो विमान की सुविधाएं अब शहर को भी मिल सकती है। नए साल में शहर को यह उपहार मिल सकता है। हालांकि यह मामला एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पास अटका हुआ है। यहां से हरी झंडी मिलने के बाद शहर में ये विमान शुरू हो जाएंगे। जिससे आसानी से सामान विमान से शहर के बाहर ले जाया जा सकता है। इसके लिए जबलपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जबलपुर एयरपोर्ट से कार्गो विमान सेवाएं शुरू करने का प्लान बनाया। एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल की जगह कार्गो बिल्डिंग बनाने का प्रस्ताव बनाया, ताकि विमानों से लोड और अनलोड माल को वहां रखा जा सके। इसके लिए प्लान बनाकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पास भेजा भी गया, लेकिन वहां मामला अटक गया। चार से पांच माह बीत जाने के बाद भी वहां से क्लीयरेंस नहीं मिल सका, जिस कारण न तो निर्माण शुरू हो सका और न ही कार्गो विमान सेवाएं।
अनुमति का इंतजार
इस मामले में कहा जा रहा है किएयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पास अनुमति ना मिलने से मामला अटका हुआ है। वहाँ से हरी झंडी मिलते ही इस पर काम शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही एयरपोर्ट अधिकारी कार्गो विमान कंपनियों से बातचीत कर मामला आगे बढ़ाएंगे। उन्हें जबलपुर में आने और यहां से जाने वाले माल की जानकारी और कार्गो विमान सेवा शुरू होने से विमान कम्पनियों को होने वाले फायदे की जानकारी दी जाएगी, ताकि यह सेवाएं शुरू हो सकें।
गारमेंट क्लस्टर को होगा फायदा
शहर में गारमेंट क्लस्टर का काम बड़े स्तर पर होता है। आईटी सेक्टर का काम भी शहर है। इसके अलावा कई ऐसी कंपनियाँ जिन्हें विदेशों से अपना माल लाने ले जाने के लिए काफी आसानी होगी।
महाकुंभ : प्रयागराज से जबलपुर के लिए मिलेगी फ्लाइट, निजी कंपनियों ने दिखाई रुचि
जबलपुर। उत्तरप्रदेश के गंगा नदी के तट प्रयागराज 12 जनवरी से प्रारंभ हो रहे महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधाओं के लिए कुछ निजी विमानन कंपनियों ने प्रयागराज से जबलपुर सहित प्रदेश के इंदौर, भोपाल सहित देश के पुणे, श्रीनगर, चैन्नई सहित अन्य प्रमुख शहरों के लिए हवाई सेवा प्रारंभ की जाएगी। गौरतलब है कि पिछले दिनों जबलपुर के सासंद आशीष दुबे ने केंद्रीय विमान एवं नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात कर प्रयागराज महाकुंभ के लिए जबलपुर से एयर कनेक्टिविटी से मांग की थी और निजी विमान कंपनियों से भी आग्रह किया था। महाकुंभ मेले के दौरान यह फ्लाइटें जनवरी और फरवरी की अलग-अलग तारीखों पर उड़ान भरेगी।
इन शहरों के लिए मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट – महाकुंभ 2025 के दौरान, एलाइंस एयर ने चंडीगढ़, जबलपुर, गुवाहाटी, जयपुर, देहरादून, भुवनेश्वर, दिल्ली और कोलकाता के लिए सीधी उड़ानों का शेड्यूल जारी किया है।