कांग्रेस पूरी तरह से हुई हमलावर, अलग थलग पड़े पूर्व मंत्री
भोपाल (जय लोक)। पूर्व परिवहन सौरभ शर्मा की नियुक्ति के मामले में विधानसभा में उपनेता हेमंत कटारे के पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह पर आरोप लगाने के बाद उन्होंने कटारे के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। अब इस मामले में भूपेन्द्र सिंह रोज किसी न किसी आरोप से घिर रहे हैं। कांग्रेस ने उन्हें पूरी तरह से निशाने पर ले रखा है। अहम बात यह है कि उन्हें इस मामले में पार्टी और भाजपा नेताओं का साथ भी नहीं मिल पा रहा है। माना जा रहा है कि मामला अभी और जोर पकड़ेगा। इस मामले में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। सौरभ शर्मा का मामला अब भाजपा व कांग्रेस नेताओं के अलावा कई अफसरों के लिए भारी मुसीबत वाला बनता जा रहा है। सौरभ के मामले में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने मीडिया से चर्चा में भूपेन्द्र सिंह पर बड़ा हमला बोलते हुए गंभीर आरोप लगाए थे। कटारे ने कहा था कि सौरभ शर्मा कहां है, यह प्रदेश की पुलिस अब तक पता ही नहीं कर पाई, या यह भी हो सकता है कि एजेंसियां उसे फरार रखे हुए हैं, ताकि बड़े लोगों की पोल न खुल सके। उन्होंन आरोप लगाया था कि पूर्व परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह की कृपा से ही सौरभ शर्मा को परिवहन विभाग में पदस्थ किया गया। उनकी ही कृपा से ही आरक्षक होते हुए भी सौरभ शर्मा को बड़े चेक पोस्ट पर तैनात रखा गया। जिन चेक पोस्ट पर इंस्पेक्टर को तैनात होना चाहिए, ऐसे कई पोस्टों पर अकेले सौरभ शर्मा को प्रभार सौंपा गया। भूपेंद्र सिंह परिवहन विभाग से नगरीय प्रशासन मंत्री बने, तब भी सागर के मालथौन चेक पोस्ट का जिम्मा सौरभ शर्मा को दिया गया था। भूपेन्द्र सिंह के स्टाफ में पदस्थ सेंगर के माध्यम से सौरभ शर्मा से कलेक्शन किया जाता था।
पर्वतारोही सौरभ 26 जनवरी को उत्तराखंड केदरकांठा में लहराएंगे तिरंगा