जबलपुर जय लोक। इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर जबलपुर जिले के मुख्य शासकीय कार्यक्रम में प्रदेश लोक निर्माण कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह ही ध्वज फहराने का दायित्व पूरा करेंगे। पूर्व में जारी किए गए आदेशों को बदल दिया है।इस आशय का पत्र आज जारी हो गया है। मध्य प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी किए गए पत्र में जबलपुर और छिंदवाड़ा कलेक्टर को संबोधित करते हुए सूचित किया गया है कि आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंत्री श्री राकेश सिंह छिंदवाड़ा के स्थान पर जबलपुर जिला मुख्यालय के मुख्य आयोजन में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का संदेश वचन कर उपस्थित जनों को सुनाएंगे। वहीं छिंदवाड़ा में जिला कलेक्टर विश्व दायित्व का निर्वहन करेंगे झंडा फहराने के बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।
*घाट फेस्टिवल का हुआ सत्यानाश, बड़े कलाकारों के आरोपों से …*
जय लोक का 33 वें वर्ष में प्रवेश…सोशल मीडिया पर दैनिक जयलोक के पाठकों का बढ़ता परिवार