Download Our App

Home » दुनिया » महाकुंभ में भगदड़ के बाद भीड़ संभालना हुआ मुश्किल, बस-ट्रेन रोकी, 1 लाख यात्री फँसे

महाकुंभ में भगदड़ के बाद भीड़ संभालना हुआ मुश्किल, बस-ट्रेन रोकी, 1 लाख यात्री फँसे

प्रयागराज (जय लोक)। महाकुंभ मेले में मची भगदड़ के बाद रेलमपेल भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया है। प्रशासन ने बस और ट्रेन के रोक दिया है। इससे लखनऊ में 50,000 तो प्रयागराज में 30 हजार और आस-पास करीब 20 हजार लोग फंसे हुए हैं। महाकुंभ में भगदड़ के बाद लखनऊ से प्रयागराज के लिए बुधवार सुबह से बसों का संचालन बंद कर दिया गया। इस बीच कई बसें बछरावां और रायबरेली में लगे जाम में फंस गईं। आगे जाने की अनुमति नहीं मिलने पर बसें वापस हो गईं। वहीं, रेलवे स्टेशनों पर अलग-अलग राज्यों और शहरों से आए यात्री भी आगे नहीं बढ़ सकें। इस बीच लखनऊ से शाम के समय प्रयागराज जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया। निजी वाहनों से जाने वालों को भी टोल प्लाजा पर रोक दिया गया है संख्या लगभी 25 हजार बताई जा रही है। ऐसे में 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु लखनऊ की सीमा में ही फंसकर रह गए। वहीं, लखनऊ वापस आने वाले 30 हजार से ज्यादा श्रद्धालु भी प्रयागराज में फंसे हैं।
प्रशासन की तरफ से रोडवेज को सुबह ही बसों का संचालन रोकने के निर्देश दे दिए गए थे। हालांकि, 80 से ज्यादा बसें आलमबाग बस स्टेशन से यात्री लेकर रवाना हो चुकी थीं। अफसरों ने आनन-फानन में आलमबाग बस स्टेशन पर खड़ी करीब 20 बसों को रद्द किया। इनमें बैठे यात्रियों को भी उतारने के साथ ही बताया गया कि अगला आदेश आने तक बसों का संचालन नहीं होगा। ऐसे में यात्रियों ने रेलवे स्टेशन का रुख किया। तब तक इंटरसिटी समेत कई ट्रेनें रवाना हो चुकी थीं। दूसरी ट्रेनों से पहुंचे श्रद्धालुओं के पास भी कोई विकल्प नहीं बचा।
मौनी अमावस्या पर स्नान के बाद लखनऊ वापसी में भी श्रद्धालुओं के पसीने छूटे। लखनऊ आने वाली ट्रेनें ठसाठस भरी हुई थीं। दोपहर तीन बजे तक विभिन्न ट्रेनों से करीब 12 हजार यात्री चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे। 14308 बरेली प्रयागराज एक्सप्रेस, 14242 नौचंदी एक्सप्रेस, 14210 लखनऊ प्रयाग इंटरसिटी, 14216 गंगा गोमती एक्सप्रेस और 15074 त्रिवेणी एक्सप्रेस से बड़ी संख्या में लोग आए। लखनऊ से प्रयागराज के लिए श्रद्धालुओं ने विमान सेवाओं का भी इस्तेमाल किया। इंडिगो की डायरेक्ट फ्लाइट 6ई-7935 से पहुंचे यात्रियों को स्नान के लिए मशक्कत करनी पड़ी। 10742 रुपये का टिकट लेकर पहुंचे आलमबाग के आनंद पाठक ने बताया कि अरैल की तरफ से घाट तक गए और स्नान किया। वहीं, कनेक्टिंग विमानों में भी यात्री सीटें ढूंढते रहे।
लखनऊ से प्रयागराज जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस 15074 बुधवार को निरस्त कर दी गई। एहतियात के तौर पर ट्रेनों से उतरे यात्रियों को प्रयाग स्टेशन पर ही रोका गया। लंबी दूरी की ट्रेनों को फाफामऊ में स्टॉपेज दिया गया। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि भगदड़ के बाद सतर्कता के तौर पर प्रयाग के रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाई दी गई। प्रयाग स्टेशन के होल्डिंग एरिया में यात्रियों को रोका गया है। लंबी दूरी की ट्रेनों को फाफामऊ में स्टॉपेज देकर वहीं से रवाना किया गया। श्रद्धालुओं और यात्रियों की संख्या की वजह से आलमबाग बस स्टेशन पर बैठने की जगह कम पड़ गई। मजबूरी में यात्री जमीन पर ही बैठ गए। वहीं, कई यात्रियों ने रैन बसेरों का रुख किया। आसपास के जिलों से आए यात्री भी बसों और अन्य साधनों से लौटने को विवश हुए।

 

मप्र ने छग को 8, राजस्थान को 4 एवं उड़ीसा को 3 बाघ देने की सहमति दी

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » महाकुंभ में भगदड़ के बाद भीड़ संभालना हुआ मुश्किल, बस-ट्रेन रोकी, 1 लाख यात्री फँसे
best news portal development company in india

Top Headlines

एक ही कुएं में बाघ और जंगली सूअर ने गुजरी पूरी रात मशक्कत के बाद पूरा हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, देखिए वीडियो

बाघ भागा सूअर के पीछे दोनों कुँए में गिरे कुएं से जब शेर की दहाड़ सुनी तो लोगों ने वन

Live Cricket