जबलपुर (जय लोक) । बीती रात 3: 30 के करीब शहर के एक पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरवाने पहुंचे एक युवक को दूसरी गाड़ी में सवार होकर आए तीन युवकों ने मामूली सी बात पर चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना लार्डगंज में कल रात मारपीट में घायल को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराये जाने की सूचना पर पहुॅची पुलिस केा गप्पू सोनकर उम्र 27 वर्ष निवासी बड़ी ओमती भरतीपुर ने बताया कि वह विक्टोरिया अस्पताल के साईकिल स्टेण्ड में काम करता है आज रात लगभग 3-30 बजे अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 के के 7143 में पेट्रोल भराने के लिये रानीताल पेट्रोल पम्प गया था मोटर सायकल में पेट्रोल भराते समय एक मोटर सायकल में तीन लडक़े आये और मोटर सायकल आगे पीछे करने लगे ।
उसने मोटर सायकल आगे पीछे करने से मना किया तो विवाद करने लगे एक लडक़े ने उसे पकड़ लिया तथा दूसरे लडक़े ने जान से मारने की नियत से चाकू से हमलाकर कमर के उपर पेट के पास एवं वायीं जांघ में चोट पहुॅचा दी । रिपोर्ट पर धारा 109, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये अज्ञात आरोपियों गिरफ़्तारी के लिए टीम गठित कर उनको पकडऩे के लिए लगाई गई है ।