जबलपुर (जयलोक) । महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा है कि 19 फरवरी शहर के नागरिकों के लिए बहुत बड़ी सौगात एवं विकास का दिन है। इस दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 करोड़ रूपये की लागत के अत्याधुनिक गौ-शाला के निर्माण कार्य का नगर निगम क्षेत्र अंतग्रत उमरिया में भूमिपूजन कर नागरिकों को बहुत बड़ी अत्याधुनिक सर्वसुविधायुक्त सौगात देगें।
इस बड़ी सौगात से एक ओर सडक़ों पर आवारा पशुओं के चलन से राहत मिलेगी वहीं नागरिक सुरक्षित तरीके से आवागमन कर सकेगें। महापौर भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारियों को जायजा लेने पहुंचे। यहां उन्होंने होने वाले कार्यक्रम का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। इस दौरान निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव, एम.आई.सी. सदस्य डॉं. सुभाष तिवारी, दामोदर सोनी, विवेकराम सोनकर, श्रीमती अंशुल राघवेन्द्र यादव, श्रीमती रजनी कैलाश साहू, पार्षद श्रीमती रजनी सुरेन्द्र साहू, अपर कलेक्टर, सी.ई.ओ. जिला पंचायत, एडीशनल एस.पी., एस.डी.एम., अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री, स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यालय अधीक्षक, फायर अधीक्षक, संभागीय अधिकारी, एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
महापौर ने कहा कि इस अत्याधुनिक गौ-शाला में प्रथम चरण में 3 हजार गौवंशों का संरक्षण एवं संवर्धन उत्तम ढंग से किया जायेगा। इसके साथ साथ आगे 1 हजार गौवंशों तक की प्लानिंग की जा रही है। यह गौशाला लगभग 53 एकड़ में विकसित हो रही है। कुल गौ-शाला का रकबा लगभग 90 से 95 एकड़ की है।
प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियाँ तेज
कल उमरिया में गौशाला के भूमिपूजन के सिलसिले में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के प्रस्तावित नगर आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। अपर कलेक्टर मिशा सिंह ने समय सीमा बैठक में मुख्य मंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि बुधवार को जबलपुर आएंगे। इस दौरान में उमरिया गौशाला के भूमिपूजन और रांझी स्टेडियम के लोकार्पण करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों पर गंभीरता से काम करने और कार्यक्रम को भव्य व गरिमामय बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों से कहा की कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
